प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म Heads of State का शेयर किया बीटीएस वीडियो, साथ में दी ये चेतावनी

Priyanka Chopra Video: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का एक बीटीएस वीडियो वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

Priyanka Chopra Video: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का एक बीटीएस वीडियो वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka Chopra shared BTS video of her film Heads of State along with this warning

Priyanka Chopra Video

Priyanka Chopra Video: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई हॉलीवुड फिल्म ‘Heads of State’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस की इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपना खूब प्यार दे रहे हैं. वहीं बता दें, ये एक्शन-कॉमेडी फिल्म 2 जुलाई को ग्लोबली रिलीज हो चुकी है और भारत में इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisment

सेट से शेयर किया एक्शन भरा BTS वीडियो

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक सीन में वो दरवाजे पर ज़ोरदार किक मारती हैं, जिससे दरवाजा टूट जाता है. वहीं दूसरे सीन में एक्ट्रेस बंदूक लेकर जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं.

'इसे घर पर ट्राय न करें'

इतना ही नहीं, वीडियो में प्रियंका की एनर्जी और प्रोफेशनलिज़्म भी साफ नजर आ रही है. जी हां, शूटिंग के दौरान थकने के बावजूद वह फिर से फुल एनर्जी के साथ एक्टिंग करती दिखती हैं. वीडियो के एक मजेदार हिस्से में प्रियंका डांडिया खेलती नजर आती हैं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, 'Don’t try this at home.' (इसे घर पर ट्राय न करें)

फैंस का शानदार रिस्पॉन्स

प्रियंका के इस एक्शन वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैम, आपकी एनर्जी वाकई कमाल की है.' दूसरे ने कहा, 'आपसे हमें बहुत मोटिवेशन मिलता है.' वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हॉलीवुड के सेट पर डांडिया- वाह प्रियंका.'

ये भी पढ़ें: 'उसे 100 लोग हटाने की फिराक में हैं', इस स्टार ने खोली बॉलीवुड की पोलपट्टी, बोले 'कार्तिक आर्यन के साथ हो रहा सुशांत जैसा बर्ताव'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news Heads of State हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Priyanka Chopra Video priyanka chopra video viral
      
Advertisment