प्रियंका चोपड़ा ने पति निक को खिलाई ऐसी चीज, टेस्ट कर नेशनल जीजू बोलें- 'फार्ट जैसी स्मैल क्यों'

Priyanka Chopra On Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा के शो अपने पति निक जोनस को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. तो चलिए जानते हैं क्या है वो मजेदार किस्सा.

Priyanka Chopra On Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा के शो अपने पति निक जोनस को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. तो चलिए जानते हैं क्या है वो मजेदार किस्सा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Priyanka Chopra reveals Nick Jonas hajmola story in The Great Indian Kapil Show

Priyanka Chopra Photograph: (Instagram)

Priyanka Chopra On Nick Jonas: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा भले ही एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हों, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी में आज भी वही देसी अंदाज देखने को मिलता है. हाल ही में एक्ट्रेस 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो (The Great Indian Kapil Show) में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपने पति निक जोनस और अपनी बेटी मालती मैरी को लेकर कई किस्से शेयर किए हैं. इसी दौरान उन्होंने पति निक को लेकर एक ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर सभी लोग हंसने लगे. चलिए जानते हैं, उस किस्से के बारे में-

Advertisment

'इसकी स्मैल फार्ट जैसी क्यों है'

'द ग्रेट इंडियन कपिल' में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने हाजमोला वाला एक मजेदार किस्सा सुनाया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेड के पास एक ड्रॉअर है जिसमें वो चटर-पटर और हाजमोला जैसी देसी चीजें छुपाकर रखती हैं. जिसे देखकर निक (Nick Jonas) उनसे पूछते हैं कि इसमें क्या है? तो प्रियंका उन्हें इस ड्रॉअर से दूर रहने की सलाह देती हैं. प्रियंका ने आगे बताया कि निक को हमेशा बैचेनी रहती थी कि ये क्या है करके इसलिए एक्ट्रेस ने एक दिन निक को हाजमोला खिला दिया. जिसके बाद निक प्रियंका से कहते हैं कि इसकी स्मैल फार्ट जैसी क्यों है.

'मालती को बिंदी लगाने का है शॉक'

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कपिल के शो में क और किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी मालती का भी जिक्र किया. प्रियंका ने कहा- निक को इंडियन स्पाइसी फूड तो नहीं खिलाया, लेकिन जब उन्हें या मालती को सर्दी होती है, तो वह उन्हें काढ़ा जरूर देती हैं.' इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि मालती को लहंगा-चोली पहनने और बिंदी लगाने का बहुत शॉक है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने रिवील किया निक जोनस का पंजाबी नाम, आप भी नाम जानकर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट

Priyanka Chopra nick jonas Kapil Sharma
Advertisment