प्रियंका चोपड़ा की मां रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा, बिग बॉस की हसीना के साथ आएंगी नजर

Priyanka Chopra Mother Madhu: प्रियंका चोपड़ा की मां टीवी पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने एक रियलिटी शो की शूटिंग पूरी की है. चलिए जानते हैं किस शो का हिस्सा बनेंगी मधु चोपड़ा.

Priyanka Chopra Mother Madhu: प्रियंका चोपड़ा की मां टीवी पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने एक रियलिटी शो की शूटिंग पूरी की है. चलिए जानते हैं किस शो का हिस्सा बनेंगी मधु चोपड़ा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Priyanka CJ

Image Source-Social Media

Priyanka Chopra Mother Madhu: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को तो फैंस ने बड़े पर्दे से लेकर टीवी पर खूब देखा है. लेकिन अब एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा टीवी पर नजर आने वाली हैं. जी हां, हाल ही में उन्होंने एक रियलिटी शो की शूटिंग पूरी की है. इसमें वो बिग बॉस की हसीना के साथ पहुंची और शो में चार चांद लगा दिए. चलिए जानते हैं किस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी मधु चोपड़ा और कब और कहां टेलिकास्ट किया जाएगा शो.

Advertisment

इस शो में नजर आएंगी मधु चोपड़ा 

दरअसल, मधु चोपड़ा की रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' (Laughter Chefs – Unlimited Entertainment) के सेट से ढेर सारी तस्वीरें सामने आई है. शो में मधु बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट और अपनी भांजी मन्नारा चोपड़ा के साथ पहुंची हैं शो में मधु चोपड़ा मन्नारा की मां और अपनी ननद कामिनी हांडा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी. शो में देखने को मिलेगा कि शेफ जलजीरा सोडा और रुमाली पापड़ बनाने का टास्क देंगे तब कामिनी चोपड़ा अपनी बेटी मन्नारा और सुदेश लहरी का साथ देंगी. वहीं मधु चोपड़ा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की मदद करेंगी.

कब और कहां देख सकेंगे शो?

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु (Mother Madhu) को शो में खूब मस्ती करते देखा जाएगा. वो भारती, कृष्णा के साथ शो में हंसी मजाक करती नजर आएंगी. वहीं, वो खाना भी बनाएंगी. मन्नारा चोपड़ा (Mannara) ने अपनी मामी मधु के बारे में कहा कि वो उनकी सबसे बड़ी चियर लीडर हैं. बता दें,  'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे  कलर्स टीवी पर आता है. ऐसे में ये एपिसोड इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा. आप इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Deva X Review: शाहिद कपूर का वायलेंट लुक देख फैंस हुए फिदा, सोशल मीडिया पर दे रहे हैं ऐसे-ऐसे रिएक्शन

Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra Madhu Chopra mannara chopra latest news in Hindi tv news in hindi Laughter Chefs Unlimited Entertainment
      
Advertisment