/newsnation/media/media_files/2025/08/21/priyanka-chopra-husband-nick-jonas-talk-about-bedroom-things-with-actress-2025-08-21-12-35-24.jpg)
Priyanka Chopra Nick Jonas
Priyanka Chopra Nick Jonas: ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से ही ये कपल सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक पलों, मस्तीभरे पोस्ट्स और कमेंट्स से कपल गोल्स देता आ रहा है. इसी बीच हाल ही में निक जोनस का एक बयान इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने प्रियंका के साथ अपने सोने के रूटीन को लेकर एक दिलचस्प बात कही. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'बिस्तर सिर्फ सोने के लिए होता है'
निक जोनस हाल ही में TikTok की ‘Are You OK?’ सीरीज में नजर आए, जहां उन्होंने बताया कि वो बिस्तर का इस्तेमाल सिर्फ एक ही चीज के लिए करते हैं और वो है सोना. निक ने कहा, 'मुझे लगता है कि बिस्तर सिर्फ सोने के लिए होते हैं. मैं बिस्तर पर नहीं बैठता, न वहां खाता हूं, न किताब पढ़ता हूं और न ही टीवी देखता हूं. मुझे बिस्तर पर रहकर गर्मी लगती है, इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सकता.'
Nick said he only uses the bed to sleep and not to watch tv. He pulls up a chair if he wants to watch tv in his room. I can’t explain it, but that is such a Nick Jonas thing to do.
— Briana believes in love 💙 (@resendez_briana) August 19, 2025
Verdict is in: He is not okay because why would you want to rob yourself of being comfy in bed? 😂 pic.twitter.com/jS94X6DzIv
उन्होंने ये भी बताया कि जब प्रियंका बिस्तर में बैठकर टीवी देख रही होती हैं, तो वो उनके साथ समय बिताने के लिए पास में कुर्सी खींचकर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक सीट खींचता हूं और बिस्तर के बगल में बैठता हूं, ताकि हम साथ में कुछ देख सकें, लेकिन मैं खुद बिस्तर पर नहीं जाता.'
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वहीं अब निक का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच बहस का विषय बन गया. कई यूजर्स ने इसे उनका ‘बेज फ्लैग’ बताया- यानी कोई ऐसी आदत जो थोड़ी अजीब हो, लेकिन रिश्ते के लिए नुकसानदायक न हो. वहीं TikTok होस्ट ब्री मोरालेस ने इसे मजाक में 'पागलपन' कहा, वहीं कई फैंस ने भी इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया.
एक यूजर ने लिखा, 'प्रियंका जब बिस्तर पर टीवी देख रही हों और निक पास में कुर्सी खींच लें, ये तो वाकई अजीब है.' वहीं कुछ फैंस को इसमें जबरदस्त ह्यूमर भी नजर आया. एक भारतीय फैन ने लिखा, निक जीजा जी तो हमसे भी ज्यादा भारतीय निकले! बिस्तर पर खाना नहीं खाना, ये तो हमारी मम्मियों का रूल होता है.'
फैंस ने किया बचाव
हालांकि, कई लोगों ने निक की इस आदत का समर्थन किया और कहा कि ये एक स्वस्थ और साफ-सुथरी आदत है. कुछ ने इसे डिसिप्लिन बताया और कहा कि ये उनकी पर्सनल चॉइस है, जो सराहनीय है.
ये भी पढ़ें: टीवी की ‘गोपी बहू’ ने रचाई शादी, Gia Manek ने बॉयफ्रेंड संग लिए 7 फेरे, तस्वीरें हुई वायरल