Priyanka Chopra on Guava Seller: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा, जिन्होनें अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपना मुरीद बना लिया है, इस वक्त अपनी आने वाली नई फिल्म 'SSMB 29' के लिए इंडिया में शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्होनें एक किस्सा शेयर किया है जो उन्होंने अपनी शूटिंग से वापस आते वक्त एक्सपीरियंस किया था.
प्रियंका का दिल जीता अमरुद बेच रही महिला ने
हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज का एक संग्रह शेयर किया है जिसमें वो ओड़िसा में अपने क्रू के साथ शूट करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी बीच प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होनें अपने अमरूद खरीदने के एक साहसिक किस्से को शेयर किया है, प्रियंका ने वीडियो में कहा 'तो! मैं ऐसा अक्सर नहीं करती लेकिन मैं आज बहुत प्रेरित हुई हूं, मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई के रास्ते में विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर जा रही थी और मैंने इस महिला को अमरूद बेचते देखा, और मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं! तो मैंने उसे रोका और मैंने पूछा, 'आपके सभी अमरूदों के लिए कितने हैं?' उसने कहा 150 रुपये.'
'मैंने उसे 200 का नोट दिया और वह मुझे खुले पैसे देने की कोशिश कर रही थी और मैंने कहा, 'नहीं, कृपया इसे रख लें,' वह स्पष्ट रूप से जीविका के लिए अमरूद बेचती थी, वह थोड़ी देर के लिए चली गई लेकिन लाल बत्ती के हरे होने से पहले वह वापस आई और मुझे दो और अमरूद दिए! एक कामकाजी महिला, वह दान नहीं चाहती थी! वास्तव में मैं इससे बहुत प्रभावित हुई.'
प्रियंका चोपड़ा के बारे में
प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं शेयर किया है कि वह राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं, हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं, जनवरी में तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर की अपनी यात्रा की नई तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने 'नए अध्याय' की शुरुआत का संकेत दिया था, इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
हनीफ जावेरी ने बताई Parveen Babi को 'सिलसिला' से हटाने की असल वजह, कहा 'मेंटली डिस्टर्ब थीं'