अमरूद खरीदते वक्त हुआ Priyanka Chopra के साथ हुआ कुछ ऐसा जिन्होंने कर दिया उन्हें इम्प्रेस, शेयर किया वीडियो

फेमस सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली नई फिल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके लिए वो अभी भारत में अपनी टीम के साथ ट्रैवल कर रही हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
edfcedfew3e

Image Credit: Social Media

Priyanka Chopra on Guava Seller: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा, जिन्होनें अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपना मुरीद बना लिया है, इस वक्त अपनी आने वाली नई फिल्म 'SSMB 29' के लिए इंडिया में शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्होनें एक किस्सा शेयर किया है जो उन्होंने अपनी शूटिंग से वापस आते वक्त एक्सपीरियंस किया था.

Advertisment

प्रियंका का दिल जीता अमरुद बेच रही महिला ने

हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज का एक संग्रह शेयर किया है जिसमें वो ओड़िसा में अपने क्रू के साथ शूट करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी बीच प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होनें अपने अमरूद खरीदने के एक साहसिक किस्से को शेयर किया है, प्रियंका ने वीडियो में कहा 'तो! मैं ऐसा अक्सर नहीं करती लेकिन मैं आज बहुत प्रेरित हुई हूं, मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई के रास्ते में विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर जा रही थी और मैंने इस महिला को अमरूद बेचते देखा, और मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं! तो मैंने उसे रोका और मैंने पूछा, 'आपके सभी अमरूदों के लिए कितने हैं?' उसने कहा 150 रुपये.' 

'मैंने उसे 200 का नोट दिया और वह मुझे खुले पैसे देने की कोशिश कर रही थी और मैंने कहा, 'नहीं, कृपया इसे रख लें,' वह स्पष्ट रूप से जीविका के लिए अमरूद बेचती थी, वह थोड़ी देर के लिए चली गई लेकिन लाल बत्ती के हरे होने से पहले वह वापस आई और मुझे दो और अमरूद दिए! एक कामकाजी महिला, वह दान नहीं चाहती थी! वास्तव में मैं इससे बहुत प्रभावित हुई.'

प्रियंका चोपड़ा के बारे में

प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक कोई भी ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट नहीं शेयर किया है कि वह राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं, हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का मानना ​​है कि वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं, जनवरी में तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर की अपनी यात्रा की नई तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने 'नए अध्याय' की शुरुआत का संकेत दिया था, इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

SS Rajamauli actress Priyanka Chopra Priyanka Chopra Entertainment News in Hindi SS Rajamouli films मनोरंजन की खबरें ss rajamouli mahesh babu SS Rajamouli Actor Priyanka Chopra latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi
      
Advertisment