Parveen Babi Mystery Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेसेस ने कदम रखा है जिन्होनें अपार सफलता के साथ-साथ गुमनामी का अंधेरा भी देखा हुआ है, जिनमें से एक थीं बॉलीवुड की शान परवीन बाबी, जिन्होंने अपने ग्लैमर से ऐसा समां बनाया था कि कई दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडूसर उनके मुरीद हो गए थे. हाल ही में उनकी जिंदगी में छुपे एक रहस्य से पर्दा उठाया गया है जिसका रिलेशन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से है.
परवीन बाबी का अमिताभ बच्चन पर शक
कुछ वक्त पहले ऑथर हनीफ जावेरी, जो बॉलीवुड में एक पुख्यात विशेषज्ञ के नाम से जाने जाते है, उन्होंने परवीन को लेकर कई ऐसी बातें रिवील की जो आश्चर्यचकित कर देने वाली थीं, हनीफ ने कहा 'ये बात साल 1981 में आई फिल्म 'सिलसिला' के वक्त की है जिसमें पहले अमिताभ बच्चन के साथ यश चोपड़ा ने परवीन बाबी को साइन किया था, लेकिन तब अमिताभ ने फिल्म 'कालिया' के सेट पर परवीन के बर्ताव में कुछ ऐसा देखा था जिससे उन्होंने तुरंत ही यश चोपड़ा को फोन करके कश्मीर बुला लिया था, वहां 'कालिया' की शूटिंग चल रही थी और यश जी के अचानक से कश्मीर आ जाने पर परवीन के मन में ऐसा शक बैठने लगा था कि अमिताभ उनके अगेंस्ट कोई साजिश रच रहे हैं.'
हनीफ ने आगे बात करते हुए बताया कि इस घटना के बाद परवीन काफी ज्यादा पोस्सेसिव होने लगी थी, कि कहीं उन्हें फिल्म से हटा न दिया जाए, हनीफ ने कहा 'परवीन बाबी 'सिलसिला' में अपनी कॉस्ट्यूम को लेकर इतनी पजेसिव हो गई थी कि उन्होंने यश चोपड़ा से कहा कि आपने ये कॉस्ट्यूम जो मेरे लिए बनवाए हैं, वो मैं अपने पास रखूंगी और परवीन वो कॉस्ट्यूम लेकर कश्मीर पहुंच गईं, जहां 'कालिया' की शूटिंग चल रही थी.
परवीन को हुई मेन्टल प्रॉब्लम
आगे हनीफ ने बताया 'एक दिन परवीन ने फिल्म के सिनेमेटोग्राफर प्रवीण भट्ट को अपने कमरे में ले जाकर कॉस्ट्यूम दिखाए थे कि ये 'सिलसिला' फिल्म के लिए हैं जब उन्होंने पूछा कि इसे आप यहां क्यों लेकर आईं तो परवीन ने जवाब में कहा कि ये मुंबई में चोरी हो जाएंगे इसलिए मैं इन्हें अपने लेकर आयी हूं और ये बात सुनकर प्रवीण को लगा कि परवीन को कुछ मेंटली प्रॉब्लम हैं. इसके बाद प्रवीण ने परवीन को अपने कमरे कि ओर रेंगते जाते हुए देखा और उन्हें उठाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन परवीन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिससे प्रवीण काफी ज्यादा सहम गए थे.
हनीफ ने आगे कहा, 'जैसे ही अमिताभ बच्चन को ये बात पता लगी, उन्होनें यश चोपड़ा से अनुरोध किया कि वो कश्मीर आ जाए क्योंकि परवीन की स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही है, बाद में जब यश जी आए तो उन्होनें देखा कि परवीन का फेस सूजा हुआ है, जिसके बाद उन्होनें परवीन को बुलाकर कहा कि हम फिल्म में कुछ चेंजेस कर रहे है, जिसके कारण उनका रोल फिल्म में छोटा हो गया है और आप जैसी बड़ी स्टार को मैं ऐसे छोटे रोल के लिए नहीं रख सकता, ये बात सुनकर परवीन को बहुत दुख हुआ और इस बात का सारा दोष उन्होनें अमिताभ को दिया था जिनके मुताबिक परवीन को फिल्म से बाहर जाना पड़ गया था.
ये भी पढ़ें:
'मैं तो कभी न देखने जाऊं', जया बच्चन ने उड़ाया था अक्षय कुमार की इस फिल्म का मजाक