प्रियंका चोपड़ा की नाभि में दिखा 2.7 करोड़ का हीरा, एयरपोर्ट पर देसी गर्ल ने यूं किया अपनी रईसी को फ्लॉन्ट

Priyanka Chopra belly button diamond ring : प्रियंका चोपड़ा हाल ही में प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. वहीं इस दौरान उनकी नाभि पर भी लोगों की नज़रें टिकी रहीं, जहां वह करोड़ों का हीरा पहने दिखीं.

Priyanka Chopra belly button diamond ring : प्रियंका चोपड़ा हाल ही में प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. वहीं इस दौरान उनकी नाभि पर भी लोगों की नज़रें टिकी रहीं, जहां वह करोड़ों का हीरा पहने दिखीं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-19-Mar-2025-03-14-PM-4433

प्रियंका चोपड़ा ने नाभि में पहने करोड़ों के हीरे

Priyanka Chopra belly button diamond ring: बॉलीवुड की देसी गर्ल यीनी कि प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra) देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने कमयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से डेब्यू करने वाली देसी गर्ल ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. इसी बीच इन दिनों एक्ट्रेस एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चा में हैं.  

प्रियंका के एयरपोर्ट लुक ने खींचा ध्यान

Advertisment

इसी बीच हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पाॅट किया गया. जैसे ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उन्होंने पैपराजी को वेव किया फिर विक्ट्री साइन दिखाया और हाथ जोड़कर नमस्ते भी की. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने अंदाज के साथ-साथ अपने लुक से भी एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया. ब्लैक कलर का को-अर्ड सेट के साथ क्रॉप टॉप पहने देसी गर्ल काफी स्टाइलिश नजर आईं. वहीं उन्होंने अपने लुक को शेड्स के साथ कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस के कपड़े बहुत ही सिंपल स्टाइल के थे, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को कैरी किया था, उसमें उनकी पर्सनैलिटी बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ निखर के सामने आ रही थी. हालांकि इस दौरान प्रियंका के लुक से ज्यादा लोगों का ध्यान उनकी नाभि पने खींचा, जहां वह करोड़ों का हीरा पहने दिखीं.

नाभि पर पहना करोड़ों का हीरा

जी हां, प्रियंका चोपड़ा के लुक को जिस एक चीज ने फोकस पॉइंट बनाने का काम किया वो उनकी नाभि पर लगी डायमंड स्टडिड बेली बार रही, जो कि दूर से ही हर किसी को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रही थी. वहीं इसकी कीमत भी करोड़ों में है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नाभि में जो डायमंड स्टडिड कैरी की है उसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपये है. फिलहाल इस वक्त हर तरफ प्रियंका के इस लुक की चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- रमजान में एक्ट्रेस ने तोड़े पाकिस्तान के नियम, कर डाली ऐसी हरकत, भड़के कट्टरपंथियों ने दे डाली ये धमकी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें priyanka chopra stylish floral co ord set priyanka chopra flaunts belly button diamond ring
Advertisment