रमजान में एक्ट्रेस ने तोड़े पाकिस्तान के नियम, कर डाली ऐसी हरकत, भड़के कट्टरपंथियों ने दे डाली ये धमकी

Hania Aamir Trolled: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर खूब सुर्खियों में हैं. अपने शोज और फिल्मों के अलावा हानिया अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से कुछ कट्टरपंथी भड़क गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Hania Aamir Trolled: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर खूब सुर्खियों में हैं. अपने शोज और फिल्मों के अलावा हानिया अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से कुछ कट्टरपंथी भड़क गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-19T130631.551

हानिया आमिर क्यों हुईं ट्रोल?

Hania Aamir Trolled: पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. हानिया की पाकिस्तान में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि भारत में भी उनके टीवी शोज खूब ट्रेंड करते हैं. वहीं अपने शोज के अलावा हानिया अपनी खबूसूरती और अपनी क्यूटनेस को लेकर भी भारत और पाकिस्तान की जनता के दिलों पर राज करती हैं. इसी बीच हानिया आमिर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वह कट्टरपंथी के निशाने पर आ गई हैं. 

Advertisment

हानिया आमिर क्यों हुईं ट्रोल?

दरअसल, हानिया आमिर के एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देख कट्टरपंथी उनपर भड़क गए और उन्हें अनफॉलो करने की धमकियां देने लगे. हानिया का ये पोस्ट 3 दिन पुराना है, लेकिन अभी तक लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर हानिया आमिर ने ऐसा क्या पोस्ट शेयर कर दिया है, जो लोगों को इतना परेशान कर रहा है.

हानिया के इस पोस्ट ने मचाया बवाल

हानिया के जिस पोस्ट पर बवाल मचा हुआ है, उसमें वह अपने कुछ दोस्तो संग पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में हानिया और उनकी दोस्त माथे पर लगी बिंदी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में हानिया के माथे पर बिंदी देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, पाकिस्तान में महिलाओं का बिंदी लगाना काफी कंट्रोवर्शियल हो जाता है. इतना ही नहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हानिया ने अपने फैंस को होली की बधाई भी दी है, जिसे देखकर कट्टरपंथी बौखला गए हैं. अब हानिया आमिर की इस हरकत की वजह से उनके फैंस नाराज हो गए हैं और उनके कमेंट सेक्शन में उनसे नाराजगी जाहिर करते हुए कई सवाल भी किए हैं.

New Project - 2025-03-19T140641.901

हानिया आमिर के धर्म पर लोगों ने उठाए सवाल  

एक यूजर ने लिखा, ‘रमजान में ये सब हानिया? एक यूजर ने हानिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये बिंदी लगानी जरूरी थी? एक यूजर ने लिखा, ‘कभी जुमा मुबारक कहा है? होली तो बहुत याद है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है-  'वो इंडियन ऑडियंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं.’  एक फैन ने तो हानिया को ये भी कह दिया, ‘एक धर्म चुन लो. ’ वहीं, ज्यादातर लोग हानिया को कमेंट करते हुए बता रहे हैं कि वो उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हर्षवर्धन राणे को इस जानवर ने लात मारकर किया चोटिल, एक्टर के पोस्ट को देख फैंस हुए परेशान

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hania Aamir हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Pakistani actress Hania Aamir hania aamir tv shows hania aamir holi hania aamir bindi holi hania aamir troll
      
Advertisment