/newsnation/media/media_files/2025/11/13/priyanka-chopra-2025-11-13-05-58-22.jpg)
Priyanka Chopra Photograph: (Instagram @priyankachopra)
Priyanka Chopra First Look: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली देसी गर्ल यानि की प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और आज वो एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. एक्ट्रेस वैसे तो कई हॉलीवुड फिल्मों और शोज में नजर आती है. लेकिन हिंदी फिल्मों में एक्ट्रेस को साल 2021 में 'द व्हाइट टाइगर' और उससे पहले 2019 में 'द स्काई इस पिंक' में देखा गया था. वहीं, अब सालों बाद प्रियंका एसएस राजामौली की फिल्म से कमबैक करने जा रही हैं. मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक भी जारी कर दिया है.
पिली साड़ी में छाई प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर अपकमिंग फिल्म से पहला लुक शेयर किया है. पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा पीली साड़ी पहने बंदूक चलाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है और साथ ही वो फूल एक्शन मूड़ में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वह दिखने से कहीं बढ़कर हैं, मंदाकिनी को नमस्ते कहो, ग्लोबट्रॉटर.' वहीं, प्रियंका से पहले मेकर्स ने इस फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार कुंभा का भी लुक जारी किया था. एक्टर विलचेयर पर बैठे नजक आए. बता दें, फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे.
क्या है इस फिल्म का नाम?
एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की इस अपकमिंग फिल्म का नाम फिलहाल अब तक रिवील नहीं किया गय है, लेकिन #ग्लोबट्रॉटर (Globe Trotter) करके मेकर्स इस फिल्म को लेकर जिक्र कर रहे हैं. वहीं, 15 नवंबर को इस फिल्म को लेकर एक ग्लोबट्रॉटर.' इवेंट भी होने वाला है. इस इवेंट में मेकर्स फिल्म को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं. हालांकि कुछ लोग इस फिल्म का नाम ग्लोबट्रॉटर बता रहे हैं. बता दें, इस फिल्म में प्रियंका के साथ लीड रोल में साउथ स्टार महेश बाबू Mahesh Babu) नजर आने वाले हैं. वहीं, अब फैंस को महेश के लुक का इतंजार है. ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- 'Uri' से लेकर 'The Attacks of 26/11', बॉब ब्लास्ट पर बनी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us