संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद के बीच प्रिया सचदेव ने बेटे संग की पूजा, कुछ दिन पहले लिखा था भावुक नोट

Priya Sachdev Havan: संजय कपूर के निधन के बाद से उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच उनकी पत्नी प्रिया सचदेव ने हवन कराया है.

Priya Sachdev Havan: संजय कपूर के निधन के बाद से उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच उनकी पत्नी प्रिया सचदेव ने हवन कराया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Priya Sachdev (1)

Priya Sachdev Photograph: (Priya Sachdev Instagram)

Priya Sachdev Havan: करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunajy Kapur) की मौत के बाद से उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. संजय की पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) और उनकी मां-बहन के बीच तो प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल ही रहा है. वहीं, इसमें करिश्मा के बच्चों ने भी अपना हिस्सा मांगा है. इस बीच अब संजय की पत्नी प्रिया ने अपने घर में हवन करवाया है, जिसके फोटोज उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटोज में प्रिया अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisment

बेटे संग की पूजा

Priya Sachdev (2)
Priya Sachdev Post Photograph: (Priya Sachdev Instagram)

संज कपूर की मौत के बाद से उनकी प्रॉपर्टी को लेकर कानूनी लड़ाई हो रही है. इस बीच प्रिया सचदेव ने घर में शांति के लिए एक पूजा करवाई. प्रिया ने  जो फोटोज शेयर की है, उसमें वो अपने बेटे अजारियस के साथ पूजा करती दिख रही हैं.  इसके साथ ही प्रिया ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है जिसमें अजारियस अपने पापा संजय कपूर के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं. प्रिया ने हवन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए हमारी प्रार्थना. आगे बढ़ते हुए, आपकी विरासत को अपने साथ लेकर.'

संजय के लिए लिखा था नोट

बता दें, कुछ दिन पहले ही संजय की बर्थ एनिवर्सरी था. ऐसे में प्रिया ने एक वीडियो शेयर की थी और संजय के लिए भावुक नोट लिखा था. उन्होंने लिखा- 'तुमने इन शब्दों को बिना बोले ही जी लिया. तुमने आज्ञा से नहीं, बल्कि दयालुता से नेतृत्व किया. तुमने गर्व से नहीं, बल्कि साहस से निर्माण किया. तुमने बिना किसी अपेक्षा के दिया, क्योंकि देना तुम्हारा स्वभाव था. मैंने तुम्हें तूफानों से शालीनता से गुजरते, शांति से बोझ उठाते और हर चुनौती को उद्देश्य में बदलते देखा. तुमने कभी विश्वास की बात नहीं की - तुमने उसे जीया. तुम करने में विश्वास करते थे, घोषणा करने में नहीं.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बसीर-नेहल की 'फेक लव स्टोरी' का नहीं चला जादू, डबल एविक्शन में दोनों होंगे बाहर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor Sunjay kapur priya sachdev priya sachdev
Advertisment