/newsnation/media/media_files/2025/03/26/f2vVLbfBlubDtCXklGB1.jpg)
Prithviraj Sukumaran Speaks on L2 Empuraan Sikandar Clash: मलयालम एक्टर मोहनलाल की आने वाली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' अपनी रिलीज की कगार पर पहुंच चुकी है, जिसे लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को भी रिलीज किया जा रहा है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है. इस पर बात करते हुए एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'सिकंदर' से क्लैश को लेकर अपनी राय जाहिर की है.
क्लैश पर बोले पृथ्वीराज
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पृथ्वीराज से दोनों फिल्मों के क्लैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान की फिल्म की खूब तारीफ की और कहा 'सिकंदर एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें सलमान सर हैं, जो देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं और हमेशा की तरह, वह ईद पर एआर मुरुगादॉस के साथ एक धमाकेदार कमर्शियल फिल्म लेकर आ रहे हैं, और रही बात क्लैश की तो दोनों फिल्मों में किसी तरह का कोई कम्पटीशन नहीं है.'
आगे बात करते हुए पृथ्वी ने कहा 'मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी, इसलिए अगर आप सुबह 11 बजे 'सिकंदर' और दोपहर 1 बजे 'एल2: एम्पुरान' देखेंगे तो मुझे कोई शिकायत नहीं होगी.'
'एल2: एम्पुरान' के बारे में
पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म, साल 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर की सीक्वल है, बीते दिनों इस फिल्म का एक जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके अनुसार, फिल्म अपने फर्स्ट पार्ट के रिलेशन में ही शुरू की जाएगी जो एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मोहनलाल, स्टेफेन नेदुमपल्ली और खुरेशी-अब्राम के रूप में अपने आप को एक मुखौटे के जरिए रिप्रिसेंट करते हैं.
इस फिल्म में मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, मंजू वर्रियर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार के रूप में शामिल होंगे, जिसे मार्च 27, 2025 को पैन इंडियन लेवल पर रिलीज किया जा रहा है.
'सिकंदर' के बारे में
सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदना लीड रोल में शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था जिसके अनुसार ये एक पोलिटिकल एक्शन-थ्रिलर लग रही है, जिसमें सलमान गजब के एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को ईद के मौके पर मार्च 30 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: