पृथ्वीराज सुकुमारन को 'एल2 एम्पुरान' विवाद के बीच आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, पिछली फिल्मों से जुड़ा है मामला

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल2 एम्पुरान' को लेकर अब एक नया विवाद सामने आया है जिसमें आयकर विभाग ने फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल2 एम्पुरान' को लेकर अब एक नया विवाद सामने आया है जिसमें आयकर विभाग ने फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
BHVVJJBVVB

Prithviraj Sukumaran Gets Notice From Income Tax Department Amid L2 Empuraan Controversy: मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'एल2 एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है, जिसकी बदौलत अब ये वर्ल्डवाइड लेवल पर मलयालम इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म' भी बन चुकी है. हालांकि, दूसरी तरफ फिल्म की स्टोरीलाइन के एक पार्ट को लेकर विवाद हो गया है. इसी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर को आयकर विभाग से नोटिस भेजा गया था, वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के नाम भी फरमान जारी कर दिया गया है.

पृथ्वीराज को भेजा गया नोटिस

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर अधिकारियों ने ये नोटिस सिस्टम से तैयार किया था और 29 मार्च को पृथ्वीराज को ईमेल के जरिए भेजा था. मेल के अनुसार आयकर विभाग ने पृथ्वीराज से उनकी 2022 में की  तीन फिल्मों के बारे में पूछा है जिनमें 'जन गण मन', 'गोल्ड' और 'कडुवा' जैसी फिल्में शामिल हैं जिसमें बतौर अभिनेता काम करने के बावजूद केवल सीओ-प्रोड्यूसर के रूप में ही भुगतान प्राप्त किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने पृथ्वी से इस पूरे मामले पर 29 अप्रैल या उससे पहले तक क्लैरिफिकेशन देने को कहा है.

फिल्म के प्रोड्यूसर के दफ्तर पर पड़ा छापा

हाल ही में ईडी ने 'एल2 एम्पुरान' के निर्माता गोकुलम गोपालन के ऑफिस पर भी रेड मारी थी जिसका कारण विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत बताया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके तमिलनाडु और केरल के परिसरों में छापे मारे गए हैं. हालांकि, विभागों ने इस रेड का संबंध 'एल2 एम्पुरान' से नहीं बताया है, लेकिन अगर गौर से देखा जाए तो हाल ही में हुई सारी छापेमारियों और नोटिस की प्रक्रिया फिल्म के विवाद के बाद से शुरू हुई है, जिसका संबंध साल 2002 में हुए नरोदा पटिया नरसंहार से हैं, जिसे फिल्म में दिखाया गया है.

फिल्म के बारे में 

पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म, साल 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर की सीक्वल है, जो एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मोहनलाल, स्टेफेन नेदुमपल्ली और खुरेशी-अब्राम के रूप में अपने आप को एक मुखौटे के जरिए रिप्रिसेंट करते हैं. इस फिल्म में मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, मंजू वर्रियर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार के रूप में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Income Tax latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Prithviraj Sukumaran Mohanlal prithviraj Actor Mohanlal Mohanlal south actor mohanlal controversy L2: Empuraan Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan L2 Empuraan controversy
Advertisment