/newsnation/media/media_files/2025/03/15/DTQYCAqfctRsv478PF1Z.jpg)
Image Credit: Social Media
PM Narendra Modi Pens Note For 25th IIFA Awards: हाल ही में राजस्थान के जयपुर में संपन्न हुए आईफा अवार्ड्स में सितारों का तांता लगा था, जिसकी कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुईं. समारोह की मेजबानी इस साल बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने की थी, इसके साथ ही इस खुशनुमा शाम में अपनी जानदार परफॉरमेंस देकर, शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और नोरा फतेही ने इवेंट में चार चांद लगा दिए थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार समारोह को 25 साल पूरे होने पर बधाई देने के लिए एक विशेष संदेश लिखा है और आने वाले इवेंट्स के लिए अत्यधिक सफलता की कामना भी की है.
प्रधानमंत्री का आईफा के नाम सन्देश
IIFA के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नरेंद्र मोदी का सन्देश शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, 'मैं अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों के 25वें संस्करण के बारे में जानकर प्रसन्न हूं, यह ढाई दशक का सफर उन सभी लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिन्होंने IIFA को वास्तव में वैश्विक घटना बनाने में योगदान दिया है- निर्माता, निर्देशक, कलाकार, संगीतकार, तकनीशियन और अन्य उद्योग पेशेवर, और सबसे महत्वपूर्ण बात, दुनिया भर के दर्शक.'
इसके साथ ही नोट में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मान्यता देने और इन सभी वर्षों में नए दर्शकों को फिल्मों के जादू से परिचित कराने के लिए IIFA की भी प्रशंसा की गई, नोट में लिखा गया, 'IIFA जैसे मंच यह सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह की सिनेमाई प्रतिभा का जश्न मनाया जाए और उसे आगे आने वाले समय के लिए प्रोत्साहित किया जाए.'
नोट के अंत में पीएम ने लिखा कि, 'आईफा का यह 25वां संस्करण बहुत सफल हो, यह अगले 25 वर्षों के विकास और उपलब्धियों के लिए प्रेरणा बने और सभी को अपने संपूर्ण उजाले से प्रेरित करे.'
आईफा ने किया प्रधानमंत्री के पोस्ट पर आभार प्रकट
आईफा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन के एक अंश में लिखा, 'जैसा कि हम अंतर्राष्ट्रीय आईफा के 25 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह विशेष संदेश प्राप्त करने पर गहरा सम्मान महसूस हो रहा है, जो आईफा की यात्रा और भारतीय सिनेमा को दुनिया तक ले जाने में इसकी भूमिका को मान्यता देता है.'
आईफा अवार्ड्स के बारे में
इस साल जयपुर में 8 और 9 मार्च को डिजिटल फिल्म अवॉर्ड्स और थिएट्रिकल रिलीज के लिए दो समारोह आयोजित किए गए थे जिसमें, किरण राव की फिल्म लापता लेडीज रात की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी, जिसने 10 श्रेणियों में पुरस्कार जीते, वहीं 2024 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' में भी 5 अवार्ड्स जीतकर अपना परचम लहराया था. यह अवॉर्ड शो 16 मार्च, रविवार को जी टीवी और जी 5 ग्लोबल पर रात 8 बजे प्रसारित होगा.
ये भी पढ़ें:
अभिषेक बच्चन ने बताया फिल्मों में क्यों नहीं करते हैं बोल्ड सीन? अपने रोल को चुनने का तरीका भी बताया