Preity zinta on los angeles palisades wildfire: लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भयानक आग का तांडव लगातार जारी है. ये आग बुझने कि बजाय और फैलती ही जा रही है. इस आग ने अब तक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसके चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भीषण आग ने लॉस एंजिल्स के पॉश इलाकों में हजारों घरों को तबाह कर दिया है. इसी बीच अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने रिएक्ट किया है जो अपने परिवार के साथ वहीं रहती हैं.
प्रीति जिंटा ने जाहिर कि चिंता
प्रीति जिंटा एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब LA में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी, दोस्तों और परिवारों को या तो घर खाली करना पड़ेगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा. धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख गिरेगी और इस बात को लेकर डर और अनिश्चितता रहेगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा और हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी होंगे. मैं इस तबाही को देखकर बेहद दुखी हूं.'
प्रीति ने सुनाया अपना हाल
प्रीति जिंटा ने आगे पोस्ट में लिखा है , ' मैं भगवान की आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं.मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इन आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं. उम्मीद है कि हवा जल्दी ही शांत हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा. इसके आगे एक्ट्रेस ने अग्निशमन विभाग, अग्निशामकों और जान-माल को बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है.
लॉस एंजलेस में एक्ट्रेस का है 33 करोड़ का घर
बता दें कि प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजलेस के एक आलीशान घर में अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस अक्सर अपने घर कि झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बेवर्ली हिल्स स्थित प्रीति के इस घर की कीमत करीब 33 करोड़ की है.प्रीति जिंटा ने अपने इस घर को बड़े ही खूबसूरती से सजाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bhooth Bangla Actress: अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' को मिली चुड़ैल, पहले भी फैंस को भूतनी बन डरा चुकी हैं ये एक्ट्रेस