IPL 2025: विराट कोहली के फोन में अकाय-वामिका को देख चहकीं प्रीति जिंटा, दोनों का एपिक मोमेंट हुआ वायरल

Virat Kohli with Preity Zinta: PBKS पर RCB की जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रीति जिंटा को अपने फोन में कुछ ऐसी चीज दिखाते हैं कि वह खिलखिला उठती हैं. आप भी देखिए ये एपिक मोमेंट..

Virat Kohli with Preity Zinta: PBKS पर RCB की जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रीति जिंटा को अपने फोन में कुछ ऐसी चीज दिखाते हैं कि वह खिलखिला उठती हैं. आप भी देखिए ये एपिक मोमेंट..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-22T134532.423

प्रीति जिंटा की हुई विराट से मुलाकात

Virat Kohli with Preity Zinta: रविवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से धूल चटाई. मुल्लांपुर में हुए इस मैच में विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वहीं इस शानदार जीत के बाद विराट को पंजाब के सभी प्लेयर्स ने मिलकर बधाई दी. इस दौरान पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी कोहली को बधाई देने उनके पास पहुंची, जहां कुछ ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

Advertisment

प्रीति जिंटा की हुई विराट से मुलाकात

दरअसल, मौच जीतने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली की मुलाकात जब प्रीति जिंटा से हुई तो इस दौरान एक्ट्रेस विराट के फोन में कुछ देखकर खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आईं. इसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया वपर वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीति जिंटा जैसे ही विराट कोहली के पास पहुंचती हैं, वो उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर दोनों के आपस में बातचीत करने लगते हैं.

दोनों का दिखा एपिक मोमोंट

वहीं इसके बाद कोहली अपने फोन में प्रीति को कुछ दिखाते हैं. एक्ट्रेस विराट का फोन लेकर कुछ देखते हुए खिलखिला उठती हैं. बताया जा रहा है कि विराट ने  अपने फ़ोन में प्रीति जिंटा को अपने बच्चों अकाय कोहली और वामिका कोहली की फोटो दिखाई, जिसे देखखर एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान आ गई.विराट और प्रीति जिंटा की इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस को दोनों स्टार्स का बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है.  

प्रीति जिंटा इस फिल्म से कर रहीं कमबैक

बता दें कि प्रीति जिंटा  लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. प्रीति, सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर लंबे समय बाद सनी देओल और प्रीति जिंटा साथ नजर आएंगे.  इससे पहले प्रीति और सनी ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं.ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस के 6 साल बाद कमबैक करने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के नेटवर्थ वाले सुपरस्टार महेश बाबू का घर नहीं महल से कम, देखिए उनके 28 करोड़ के मैंशन का नजारा

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi IPL 2025 rcb Preity Zinta indian premier league latest entertainment news Vamika Akaay Kohli
      
Advertisment