New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/22/mvr57bu9cBcsMBzHu4Ss.jpg)
प्रीति जिंटा की हुई विराट से मुलाकात
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रीति जिंटा की हुई विराट से मुलाकात
Virat Kohli with Preity Zinta: रविवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से धूल चटाई. मुल्लांपुर में हुए इस मैच में विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वहीं इस शानदार जीत के बाद विराट को पंजाब के सभी प्लेयर्स ने मिलकर बधाई दी. इस दौरान पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी कोहली को बधाई देने उनके पास पहुंची, जहां कुछ ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल, मौच जीतने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली की मुलाकात जब प्रीति जिंटा से हुई तो इस दौरान एक्ट्रेस विराट के फोन में कुछ देखकर खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आईं. इसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया वपर वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीति जिंटा जैसे ही विराट कोहली के पास पहुंचती हैं, वो उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर दोनों के आपस में बातचीत करने लगते हैं.
Virat Kohli with Preity Zinta. ❤️ pic.twitter.com/KtfNjIpxO2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
वहीं इसके बाद कोहली अपने फोन में प्रीति को कुछ दिखाते हैं. एक्ट्रेस विराट का फोन लेकर कुछ देखते हुए खिलखिला उठती हैं. बताया जा रहा है कि विराट ने अपने फ़ोन में प्रीति जिंटा को अपने बच्चों अकाय कोहली और वामिका कोहली की फोटो दिखाई, जिसे देखखर एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान आ गई.विराट और प्रीति जिंटा की इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस को दोनों स्टार्स का बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है.
Virat Kohli meeting Preity Zinta and PBKS players. 🥹❤️pic.twitter.com/jaMz1HKQLY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
बता दें कि प्रीति जिंटा लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. प्रीति, सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर लंबे समय बाद सनी देओल और प्रीति जिंटा साथ नजर आएंगे. इससे पहले प्रीति और सनी ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं.ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस के 6 साल बाद कमबैक करने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के नेटवर्थ वाले सुपरस्टार महेश बाबू का घर नहीं महल से कम, देखिए उनके 28 करोड़ के मैंशन का नजारा