Bollywood Actresses Married Rich Businessman: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी का चलन सालों से चलते आया है, चाहे वो रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण हो या फिर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, सबने शादी के अटूट बंधन को अपनाया है. वहीं कुछ हसीनाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार्स से नहीं बल्कि करोड़पति बिजनेसमैन से शादी की, जिनका कारोबार काफी बड़ा है. आइए, जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
प्रीति ज़िंटा-जीन गुडेनफ
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/BuQCkgDJNjABr1LqmjZ7.jpg)
90 के दशक में अपने शानदार अभिनय से खूब शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने साल 2016 में जीन गुडेनफ नामक एक अमेरिकी इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ लॉस एंजेलेस में शादी की थी. जीन एन लाइन एनर्जी नामक कंपनी में बतौर वाइस-प्रेज़िडेंट के रूप में नियुक्त है. इसके साथ ही बताया जाता है की प्रीति जो कि, इंडियन प्रीमियर लीग में खेले जाने वाली टीम पंजाब किंग्स की ओनर हैं, उनकी लागत 125 करोड़ के आस पास है. शादी के बाद से ही प्रीति अपने पति और बच्चों के साथ लॉस एंजेलेस में ही रहती हैं.
रवीना टंडन-अनिल थडानी
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/oKWk256Jpx61RcbJpu6u.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon), जिन्होंने दूल्हे राजा, सत्ता, आन जैसी फिल्मों से भरपूर नाम कमाया उन्होंने उद्योगपति अनिल थडानी से साल 2004 में उदयपुर में शादी की थी. अनिल, एए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मालिक है जो कि एक स्वतंत्र वितरण कंपनी है. रवीना टंडन ने शादी के तुरंत बाद ही अपने फ़िल्मी करियर को अलविदा कह दिया था और आज वे अपने पति एवं बेटे रणबीर और बेटी राशा थडानी के साथ एक सुखी जीवन बिता रही हैं. एक बहुचर्चित पत्रिका के अनुसार रवीना टंडन की नेट वर्थ 166 करोड़ के आस पास मानी जाती है.
सोनम कपूर-आनंद आहुजा
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/1iETtiP8xJXZJldYdzXy.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं, कई नामचीन फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद सोनम ने साल 2018 में आनंद आहुजा के साथ लव मैरिज की थी. आनंद अपने मशहूर क्लोथिंग ब्रांड भाने और अपने स्नीकर स्टोर वेज नॉनवेज के लिए जाने जाते हैं. आनंद आहुजा मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट हरीश आहुजा के बेटे हैं, जो शाही एक्सपोर्ट्स नामक भारत के नामचीन गारमेंट स्टोर के मालिक है. एक आर्टिकल के अनुसार आनंद की लागत कुल 4000 करोड़ बताई जाती है.
शर्मिन सहगल-अमन मेहता
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/LTPZq409y82PtYrp9tei.jpg)
शर्मिन सहगल (Sharmin Segal), जिन्होंने हाल ही में आई नेटफ़्लिक्स की लोकप्रिय वेब-सीरीज़ हीरामंडी में शानदार अभिनय किया था, उन्होंने भी उद्योगपति को अमन मेहता से शादी की. दोनों ने नवंबर 2023 में एक भव्य समारोह के अंतर्गत शादी की थी, अमन टोरेंट फार्मा नामक कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त है जिनकी लागत 50,939 करोड़ के आस पास मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- 'डर जाती थीं', इंटीमेट सीन्स ना करने पर इस हसीना के हाथ से निकल गई कई फिल्में