'डर जाती थीं', इंटीमेट सीन्स ना करने पर इस हसीना के हाथ से निकल गई कई फिल्में

Bollywood Actress: हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके हाथ से इंटीमेट सीन्स ना करने की वजह से कई फिल्में निकल गई थीं. इस बारे में खुद हसीना ने बताया था.

Bollywood Actress: हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके हाथ से इंटीमेट सीन्स ना करने की वजह से कई फिल्में निकल गई थीं. इस बारे में खुद हसीना ने बताया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mrunal

Image Source- Instagram

Bollywood Actress: फिल्मों और वेब सीरीज में किसिंग, बोल्ड सीन्स होना आम बात हो गई है. कई हसीनाएं हैं जो बोल्ड सीन्स करने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो अब इस तरह की फिल्में नहीं करती हैं. हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी, इसके बाद फिल्मों में कदम रखा. ये हसीना कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब  इंटीमेट सीन्स ना करने की वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं थी. इस बारे में खुद हसीना ने बताया था.

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, साल 2018 में फिल्म लव सोनिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस  मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की. जिन्होंने ऋतिक के साथ सुपर 30 से लेकर  ‘सीता रामम’, लस्ट स्टोरीज, समेत कई साउथ फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने एक बार इंटरव्यू में  इंटीमेट सीन्स ना करने को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वो अपने करियर के शुरुआती दौर पर थी तो वो  इंटीमेट, रोमांटिक सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थीं. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं डर जाती थीं, जिस भी फिल्म में ऐसे सीन्स होते थे तो उसको करने से मना कर देती थीं. फिर मैंने सोचा कि मैं कब तक मना कर पाउंगी.'

परिवार को इस तरह समझाया

मृणाल ठाकुर ने बताया कि उन्हें इंटीमेट सीन्स ना करने की वजहे से कई फिल्मों को छोड़ना पड़ा. फिर बाद में उन्होंने अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने अपने पेरेंट्स को बैठाकर बोला कि पापा ये पार्ट मिस नहीं कर सकतीं क्योंकि कभी-कभी ये उसमें होता है और ये मेरी पसंद नहीं है. मुझे किसिंग सीन की वजह से फिल्म छोड़नी पड़ी.  कभी-कभी ये सीन की डिमांड होती है इसलिए आपको तैयार रहना पड़ेगा' एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि अगर कोई  कम्फर्टेबल नहीं है तो वो बता सकता है लेकिन, मैं इस वजह से फिल्में मिस करती रहीं. 

ये भी पढ़ें-  'करीना की स्वेटर क्यों पहनी?', सैफ अली खान के लुक का यूं मजाक उड़ा रहे यूजर्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Mrunal Thakur mrunal thakur instagram mrunal thakur news
Advertisment