Punjab Kings ही नहीं, इन दो टीमों की भी मालकिन हैं प्रीति जिंटा, करती हैं करोड़ों की कमाई

Preity Zinta Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फिनाले में पहुंच गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रीति की पंजाब के अलावा भी दो और क्रिकेट टीम्स है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

Preity Zinta Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फिनाले में पहुंच गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रीति की पंजाब के अलावा भी दो और क्रिकेट टीम्स है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
IPL PREITY ZINTA

Preity Zinta

Preity Zinta Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने जहां अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. वहीं अब हसीना एक बिजनेसवुमन के तौर पर नाम कमा रही हैं. प्रीति आईपील टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन हैं, जिसमें उन्होंने 2008 में 35 करोड़ रुपये निवेश किए थे. वहीं, अब पंजाब 11 साल बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फाइनल में पहुंची है और हो सकता है कि टीम के नाम पहली जीत दर्ज हो जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रीति सिर्फ पंजाब किंग्स की ही मालकिन नहीं है. इसके अलावा उनकी दो और क्रिकेट टीम हैं, जिससे हसीना करोड़ों की कमाई करती हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की उन दो टीम और नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

इन दो टीमों की भी ओनर हैं प्रीति

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हमेशा से ही क्रिकेट की बड़ी फैन रही हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के अलावा भी वो दो और टीमों की मालकिन हैं. जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीका की ग्लोबल टी-20 लीग में स्टेलनबोश किंग्स (Stellenbosch Kings) है. जिसकी  फ्रेंचाइजी एक्ट्रेस ने खरीदी है. इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings)  की भी को-ओनर एक्ट्रेस हैं.  CPL 2024 में सेंट लूसिया किंग्स ने खिताब जिता था, जो 16 साल के इंतजार के बार हसीना की पहली ट्रॉफी थी. 
इन टीमों से हसीना करोड़ों की कमाई करती हैं. 

प्रीति जिंटा की नेटवर्थ

प्रीति जिंटा क्रिकेट टीम के अलावा विभिन्न ब्रांड्स का प्रचार भी करती है. हसीना एक एंडोर्समेंट के लिए लगभग  1.5 करोड़ रुपये  चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस की खुद की खुद की मीडिया कंपनी PZNZ Media है. इसके अलावा उनकी मुंबई, लॉस एंजिल्स और शिमला में प्रॉपर्टी है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिसमें लेक्सस एलएक्स 470 क्रॉसओवर, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये, पोर्श, एक मर्सिडीज बेंज ई क्लास जिसकी कीमत 58 लाख रुपये है और एक बीएमडब्ल्यू है. वहीं,  एक्ट्रेस फिल्मों में भी कमबैक कर रही हैं. उन्हें Lahore 1947, Soldier 2 और Krrish 4 में देखा जाएगा. हसीना की नेट वर्थ (Preity Zinta Networth) की बात करें तो ये करीब  183 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: IPL फिनाले में पहुंचते ही खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, पंजाब के इस खिलाड़ी को मार दी आंख

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 ipl punjab-kings Preity Zinta latest entertainment news Preity Zinta IPL latest news in Hindi preity zinta IPL team मनोरंजन न्यूज़ stellenbosch kings saint lucia kings
      
Advertisment