लॉस एंजिल्स के इस आलीशान घर में पति संग रहती हैं प्रीति जिंटा, खाना बनाने से लेकर खेती भी करती हैं एक्ट्रेस

Preity Zinta House Inside Photos: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपने आशियाने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया हुआ है. चलिए देखते है, उनके घर की इनसाइड फोटोज.

Preity Zinta House Inside Photos: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपने आशियाने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया हुआ है. चलिए देखते है, उनके घर की इनसाइड फोटोज.

author-image
Sezal Thakur
New Update
preity zinta (2)

Preity Zinta House Inside Photos

Preity Zinta House Inside Photos: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, हसीना की टीम पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच गई है और ट्रॉफी से एक कदम दूर है. ऐसे में हर कोई हसीना की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है. तो आपको बता दें कि प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजलेस में रहती हैं. हसीना अक्सर अपने घर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. चलिए आपको दिखाते हैं, उनके घर की इनसाइड फोटोज-

Advertisment

काफी ज्यादा बड़ा है लिविंग रूम

preity zinta7

प्रीति जिंटा लॉस एंजलेस में रहती हैं और उनका घर काफी खूबसूरत है. एक्ट्रेस के घर का लिविंग रूम काफी ज्यादा बड़ा है. उनके पूरे घर में वाइट कलर का पेंट हो रखा है. साइड में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां भी हैं.

बच्चों के साथ करती हैं मस्ती

preity zinta4

preity zinta2

एक्ट्रेस के घर में उनके बच्चों के लिए अलग से प्लेइंग ऐरिया है. हसीना अक्सर उनके साथ खेलती है. वहीं, उनकी बालकनी से स्विमिंग पूल भी नजर आता है. 

किचन में खाना बनाती हैं एक्ट्रेस

preity zinta3

preity zinta5

हसीना के घर में बेहद बड़ा पार्क भी है. वही, स्विमिंग पूल भी है. इसके अलावा प्रीति के घर का किचन भी बेहद आलीशान है. एक्ट्रेस ने इसके लिए व्हाइट कलर चुना है, साथ ही एक्ट्रेस ने यहां मॉडर्न फर्नीचर लगावाया हुआ है और वो किचन में अक्सर  खाना बनाती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को डॉग्स भी बेहद पसंद है. वो अक्सर उनके साथ फोटो शेयर करती हैं.

घर में खेती करती हैं प्रीति

preity zinta9

प्रीति के फैंस ये जानते ही होंगे कि एक्ट्रेस को खेती का बहुत शौक है. एक्ट्रेस अपने घर में ही कई तरह की सब्जियां और फल उगाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर को बेहद ही यूनिक तरह से सजाया है. उन्होंने दिवारों पर पेंटिंग भी लगाई हैं.

ये भी पढ़ें- Housefull 5 के इवेंट में हुआ कुछ ऐसा, रोने लगी महिला और बच्ची, अक्षय कुमार ने हाथ जोड़ की अपील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Preity Zinta latest entertainment news Preity Zinta Husband Preity Zinta IPL latest news in Hindi preity zinta children Preity Zinta Instagram मनोरंजन न्यूज़ Preity Zinta In Los Angeles
      
Advertisment