/newsnation/media/media_files/2025/06/02/ut9Fzm47YoWKMnSCJ0VV.jpg)
Housefull 5 Promotions
Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार्स दिन-रात जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में 1 जून को पुणे में एक इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट पहुंची. जिसकी ढेर सारी वीडियो वायरल हो रही है. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक महिला और बच्ची रोते हुए नजर आए. वहीं, एक वीडियो में अक्षय कुमार को हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते हुए देखा गया. चलिए जानते हैं क्या है मामला.
महिलाएं और लड़कियां लगीं रोने
दरअसल हुआ यूं कि इवेंट के दौरान मॉल में भारी भीड़ जमा हो गई. जिस वजह से धक्का-मुक्की होने लगी. एक वीडियो आप देख सकते हैं जिसमें लड़कियां और महिलाएं भीड़ में रोती हुईं नजर आ रही हैं. कई लोग आगे आने के लिए भीड़ में संघर्ष करते दिख रहे हैं. एक वीडियो में छोटी बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गई जिसके बाद वह स्टेज के किनारे रोती हुई नजर आई. फिर जैकलीन फर्नांडीज और स्टाफ ने उन्हें संभाला. वहीं, कुछ महिलाएं भी रोती हुई दिख रही हैं.
अक्षय कुमार ने की ये अपील
भीड़ को बेकाबू होता देख एक्टर अक्षय कुमार ने स्टेज से लोगों से अपील की. उन्होंने कहा- 'धक्का-धुक्की मत करिये. आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. यहां औरतें और बच्चे हैं, धक्का-धुक्की मत करिये.' इस दौरान स्टेज पर खड़ी बाकी स्टार कास्ट के चेहरे पर भी तनाव साथ दिख रहा थी. बता दें, एक्टर के अलावा इवेंट में नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान मौजूद थे. वहीं, फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन समेत कुल 19 स्टार्स नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha के बर्थडे पर पति जहीर ने ऐसे लुटाया प्यार, गोद में बैठकर सरेआम किया 'Kiss'