'मोहब्बतें' की इस एक्ट्रेस ने शूटिंग से जुड़ा किस्सा किया शेयर, शाहरुख-अमिताभ को लेकर कही ये बात

Bollywood Actress on Mohabbatein Shooting: मोहब्बतें की एक एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. एक्ट्रेस ने शाहरुख और अमिताभ को लेकर भी बात की.

Bollywood Actress on Mohabbatein Shooting: मोहब्बतें की एक एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. एक्ट्रेस ने शाहरुख और अमिताभ को लेकर भी बात की.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
mohabbatein actress

mohabbatein actress Photograph: (social media)

Bollywood Actress on Mohabbatein Shooting: बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में यूं तो शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) लीड रोल में थे. लेकिन इन्हीं के साथ फिल्म में 6 नए एक्टर और एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बना दिया था. इन्हीं में एक एक्ट्रेस ने अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. साथ ही शाहरुख, अमिताभ संग काम करने को लेकर भी बात की है.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी  (Preeti Jhangiani) की जिन्होंने मोहब्बतें  में किरण का रोल निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई और उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रीति ने मोहब्बतें की शूटिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'हम शूटिंग के बाद स्विट्जरलैंड के होटल में खूब गेम्स खेलते थे और हमेशा अदी एक तरफ होते, शाहरुख सर दूसरी तरफ. दोनों हमेशा ऑपोजिंग टीम्स में होते थे, बहुत-बहुत कॉम्पिटिटिव थे और एक-दूसरे को जीतने ही नहीं देते थे. प्रीति मने इस दौरान ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन  के साथ उनके कम सीन थे.

एक्ट्रेस ने सुनाया ये किस्सा

प्रीति झंगियानी ने  इंटरव्यू में आगे शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा- 'मुझे एक बात याद है एक सवाल का जवाब था 'सिडनी शेल्डन' और मुझे वो जवाब पता था क्योंकि मैं ढेर सारी किताबें पढ़ती थी. लेकिन मुझे डर लग रहा था कि अगर मैंने बोला और गलत हुआ, तो वो लोग गुस्सा हो जाएंगे, तो मैंने कुछ नहीं कहा. जब टाइम खत्म हो गया तब मैंने धीरे से पूछा, 'क्या ये सिडनी शेल्डन है?' शाहरुख तुरंत बोले, 'तुम्हें पता था और तुमने जवाब नहीं दिया?' तो हां, वो लोग बहुत कॉम्पिटिटिव थे. वो मस्ती बहुत मजेदार थी.'

ये भी पढे़ं- मां रवीना टंडन के बर्थडे पर राशा ने शेयर की अनसीन फोटोज, पोस्ट में लिखा- 'मेरी हीरो, आप जैसा कोई नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news latest news in Hindi Mohabbatein Preeti Jhangiani Preeti Jhangiani career मनोरंजन न्यूज़
Advertisment