/newsnation/media/media_files/2025/11/29/pratyusha-banerjee-suicide-2025-11-29-06-41-15.jpg)
Pratyusha Banerjee Suicide
Pratyusha Banerjee Suicide: टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उनकी मुस्कान और चुलबुले अंदाज ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. लेकिन पर्दे की इस खुशी के पीछे प्रत्यूषा असल जिंदगी में काफी तनाव और परेशानियों से गुजर रही थीं.
1 अप्रैल 2016 को उनके फैंस और परिवार के लिए बेहद दर्दनाक खबर सामने आई. प्रत्यूषा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिसके बाद शक की दिशा उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की ओर चली गई. इसी बीच अब हाल ही में उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने सुसाइड मामले में खुलासा किया है, जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
राहुल ने कहा- 'वो जिंदा थीं'
हाल ही में राहुल राज सिंह ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में इस घटना से जुड़े कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. राहुल के अनुसार, घटना वाले दिन वो सबसे पहले प्रत्यूषा के घर पहुंचे थे, लेकिन कई बार आवाज देने के बावजूद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. राहुल बताते हैं कि उनके मन में उस समय कई नेगटिव ख्याल आ रहे थे, लेकिन उन्होंने खुद को यह सोचकर शांत किया कि शायद प्रत्यूषा शराब के असर में गहरी नींद में हों. इसके बाद उन्होंने ताला खोलने वाले को बुलाया.
राहुल ने बताया कि उनके और प्रत्यूषा के फ्लैट्स की बालकनी एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी. जब उन्होंने बालकनी से झांककर देखा, तो प्रत्यूषा पंखे से लटकी हुई मिलीं. ताला खोलने वाले व्यक्ति के हाथ घबराहट से कांप रहे थे, लेकिन किसी तरह दरवाजा खोला गया और राहुल ने प्रत्यूषा को नीचे उतारा. राहुल का दावा है कि जब वो उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, तब प्रत्यूषा में हल्की सांसें थीं. उन्होंने कहा जब मैं उन्हें अस्पताल ले जा रहा था वो जिंदा थीं. राहुल ने रास्ते में सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
परिवार ने राहुल राज सिंह को ठहराया था जिम्मेदार
प्रत्यूषा के परिवार ने उनकी मौत के लिए राहुल राज सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. अगस्त 2023 में अदालत ने राहुल की केस से बाहर होने की अर्जी को खारिज कर दिया था. वहीं दूसरी ओर, 2018 में राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा से शादी कर ली थी और अब यह कपल एक बेटी के माता-पिता है.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala के बिना पराग त्यागी ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे, शेयर किया डांस वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us