Actor Struggle Story: हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के एक खास एपिसोड में ओटीटी प्लेटफॉर्म के चर्चित सितारों ने शिरकत की. इस बार शो की शोभा बढ़ाने जीतेंद्र कुमार, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और प्रतीक गांधी पहुंचे थे. ऐसे में शो में हंसी-मजाक के इस रंग-बिरंगे माहौल के बीच जब सितारों ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानियां शेयर कीं, तो दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं.
इस दौरान एक्टर प्रतीक गांधी ने अपने संघर्षपूर्ण दिनों का एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया. प्रतीक ने खुलकर बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्हें किस तरह के छोटे-मोटे काम करने पड़े थे. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
पानी के टैंकर किए साफ
प्रतीक गांधी ने कहा कि अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने इवेंट्स में हेल्पर के रूप में काम किया. वहीं कई बार वो घर-घर जाकर गिफ्ट्स बांटने का भी काम करते थे. मुंबई आने के अपने शुरुआती अनुभव को साझा करते हुए प्रतीक ने बताया कि उन्होंने यहां आकर एक्टिंग से पहले पानी के टैंकर साफ करने का काम शुरू किया था.
उन्होंने कहा, मैं ये काम अकेले नहीं करता था. हमारे साथ 2-3 लोग और भी होते थे जो टंकी के अंदर घुसकर सफाई करते थे. अगर कोई काम पर नहीं आता, तो मुझे खुद टैंकर में घुसकर सफाई करनी पड़ती थी. प्रतीक ने ये भी स्पष्ट किया कि ये सफाई हाथ से नहीं, बल्कि मशीनों की मदद से की जाती थी.
इंडस्ट्री में बनाई जबरदस्त पहचान
प्रतीक गांधी ने 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई थी. शो में उन्होंने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले प्रतीक एक इंडस्ट्रियल इंजीनियर के तौर पर भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन संग बोल्ड फिल्म में किया काम, न्यूड फोटोशूट से खूब बटोरी सुर्खियां, जानें अब कहां है ये एक्ट्रेस?