/newsnation/media/media_files/2025/05/12/GParNM189ECIOyvLUk2e.jpg)
Prateik Smita Patil-Raj Babbar
Prateik Smita Patil-Raj Babbar: 'एक दिवाना था' जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल ने इसी साल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की थी. एक्टर ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को इंवाइट नहीं किया था. वहीं शादी के बाद प्रतीक ने अपने पिता से सारे नाते तोड़ दिए और अपने नाम के आगे से बब्बर सरनेम भी हटा दिया. वहीं, अब हाल ही में प्रतीक ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पिता को शादी में क्यों नहीं बुलाया. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा भी है.
क्या बोले प्रतीक स्मिता पाटिल?
प्रतीक स्मिता पाटिल ने हाल ही में पिता राज बब्बर को शादी में ना बुलाने पर कहा- 'मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में कुछ जटिलताएं रही थीं. मीडिया में बहुत कुछ कहा गया है और इस तरह की बातें अगर आप 38-40 साल पहले की करेंगे तो पता चलता है. मैं अपने पिता और उनकी फैमिली के साथ दूसरे फंक्शन में कुछ करना चाह रहा था. मुझे ऐसा लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सब खत्म हो जाने के बाद उस घर में जिसे मेरी मां ने खरीदा था, उनका और उनके परिवार का होना अनैतिक था. ये बिल्कुल सही नहीं था. जो करना सही था, वो हमने किया. अब परिस्थितियां अलग हैं, तो सब कुछ गलत हो गया है और यह बेहद कॉम्प्लिकेट है. लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. मैं अभी भी वैसा ही हूं.'
मुझे खेद है - प्रतीक
प्रतीक ने आगे कहा- 'यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं, मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था. मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं हो सके, उस घर में नहीं हो सके जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था ताकि मैं बड़ा हो सकूं और वो एक सिंगल मां के रूप में जीवन जी सकें. मुझे खेद है कि मेरी पत्नी और मेरा लिया गया सबसे अच्छा फैसला था. हालांकि लोग आवेगी होती हैं और आवेग में आकर कहते हैं और ये सिर्फ अप्रिय था.' वहीं, प्रतीक ने अपना नाम प्रतीक बब्बर से बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल कर लिया था. उनका कहना था कि वह पूरी तरह से अपनी मां स्मिता पाटिल और उनकी विरासत से जुड़ना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- कॉल सेंटर में किया काम, बॉयफ्रेंड ने प्यार में तीन बार दिया धोखा, जानें अब कहां गायब है ये हसीना