प्री-वेडिंग में मां की साड़ी, तो शादी में क्या पहनेंगी प्राजक्ता कोली? वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट भी आई सामने

Prajakta Koli-Vrishank Khanal Wedding: 'मिसमैच्ड' फेम एक्ट्रेस प्राजकता कोली अपनी शादी में क्या पहनने वाली है. साथ ही उनकी शादी में कौन-कौन शामिल होगा, सब कुछ रिवील हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
prajakta koi

Image Source- Prajakta Koli Instagram

Prajakta Koli-Vrishank Khanal Wedding: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और 'मिसमैच्ड' फेम एक्ट्रेस प्राजकता कोली अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक्ट्रेस 25 फरवरी को सात फेरे लेंगी. इससे पहले उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बीच अब एक्ट्रेस शादी में क्या पहनने वाली है और वेडिंग वन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक सब रिवील हो गए हैं. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

शादी में क्या पहनेंगी प्राजक्ता कोली?

प्राजक्ता कोली की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 23 फरवरी को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें हसीना रेड कलर का सूट पहने नजर आई थी. वहीं, उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहने भी अपनी फोटोज शेयर की. इस बीच खबर आ रही है कि हसीना अपने एक प्री-वेडिंग फंक्शन में  मां की शादी की साड़ी और जूलरी पहनेंगी. वहीं अपनी शादी पर प्राजक्ता डिजाइनर अनीता डोंगरे का ब्राइडल आउटफिट (Prajakta Koli Wedding Outfit) पहनेंगी. वहीं, उनके होने वाले पति  वृषांक खनाल भी अनीता डोंगरे के ही आउटफिट में नजर आएंगे. 

कौन-कौन शादी में होगा शामिल

प्राजक्ता कोली महाराष्ट्र के कर्जत में 25 फरवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली है. वहीं, खबर है कि उनकी शादी में कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राजक्ता की शादी में वरुण धवन भी नजर आएंगे. वरुण के साथ प्राजक्ता ने फिल्म 'जुग जुग जियो' में काम किया था.  इसके अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन, रैपर बादशाह और रफ्तार भी उनकी शादी में नजर आएंगे. बता दें, प्राजक्ता और वृषांक पिछले 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल ने साल 2023 में सगाई की थी, वहीं अब ये शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रीन लहंगा में सजीं प्राजक्ता कोली, प्री-वेडिंग फंक्शन में मंगेतर संग हुई रोमांटिक

prajakta koli marriage latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Prajakta Koli vrishank khanal Bollywood News in Hindi
      
Advertisment