गले में 'तिलहरी' पहले नेपाली लुक में दिखीं प्राजक्ता कोली, एक्ट्रेस ने शेयर की रिसेप्शन की अनसीन फोटोज

Prajakta Koli-Vrishank Khanal Reception Photos: एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली की रिसेप्शन की फोटोज सामने आ गई हैं. कपल ने नेपाली ट्रेडिशन को फॉलो किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
prajakta koli (2)

Image Source- Prajakta Koli Instagram

Prajakta Koli-Vrishank Khanal Reception Photos: सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस  प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल के साथ शादी रचा ली है. पिछले कुछ दिनों से पूरे सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के वेडिंग फंक्शन की वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. अपनी संगीत नाइट में प्राजक्ता ने जहां  महाराष्ट्रीयन लुक कैरी किया था, वहीं अब उनके रिसेप्शन की फोटोज सामने आ गई हैं. इसमें कपल ने नेपाली ट्रेडिशन को फॉलो किया और दोनों इसी लुक में नजर आए. बता दें,  प्राजक्ता महाराष्ट्रीयन हैं और उनके पति वृषांक खनाल नेपाल के रहने वाले हैं. 

Advertisment

प्राजक्ता कोली का रिसेप्शन लुक

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली नेपाल की बहू (Prajakta Koli Nepali Look) बनी है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी शानदार वेडिंग रीसेप्शन की फोटोज शेयर की. इसमें उन्होंने नेपाल की संस्कृति को दिखाया है. प्राजक्ता ने पूरा लुक अपने ससुराल की परंपरा के अनुसार कैरी किया है.  एक्ट्रेस ने लाल बनारसी साड़ी पहनी थी और गले में तिलहरी हार पहना था, जो नेपाली बहूएं शादी के बाद पहनती है. इसके अलाना हसीना ने गोल्डन करल का हैवी नेकलेस और इयरिंग्स भी पहने थे और हाथ में कड़े पहने हुए थे. अपने लुक को पूरा करने के लिए प्राजक्ता ने बालों को ओपन रखा था और मांग में सिंदूर भी लगाया था.

नेपाली पोशाक में दिखे वृषांक

प्राजक्ता ही नहीं, एक्ट्रेस के पति वृषांक ने भी अपने नेपाली लुक से लोगों का दिल जीत लिया. वृषांक ने नेपाली टोपी के साथ वेस्ट जैकेट मैच किया. दोनों अपने रिसेप्शन में काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक फोटो में  वृषांक ने ढोल पर जबरदस्त डांस करते नजर आए, तो वहीं प्राजक्ता भी जमकर मस्ती करती दिखीं. बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी शादी में कई परंपराओं को फॉलो किया साथ ही उन्होंने पुराने रीति-रिवाजों में  कुछ बदलाव भी किए. 

ये भी पढ़ें- Udit Narayan के बाद, अब ये मशहूर सिंगर किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे, वायरल हुआ Video

prajakta koli marriage latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Prajakta Koli vrishank khanal Bollywood News in Hindi
      
Advertisment