Prabhu Deva WIfe Ramlath Talks About Divorce: फेमस डांसर-डायरेक्टर प्रभु देवा के इंडस्ट्री में बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी के लिए भी मशहूर रहे हैं, जिसका संबंध तमिल की लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा से है. हालांकि, प्रभुदेवा की निजी जिंदगी तब चर्चा में आई थी जब उनके रामलथ से शादी करने के बाद भी अभिनेत्री नयनतारा के साथ डेटिंग करने की अफवाह उड़ी थी, काफी सार्वजनिक ध्यान और कानूनी ड्रामे के बाद, प्रभुदेवा ने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया, जिनसे उनके दो बेटे हैं. अब, तलाक के लगभग 14 साल बाद, रामलथ ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
'बच्चे ही उनकी जिंदगी है'
एक इंटरव्यू के दौरान रामलथ ने अपने बच्चे और पति से रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा 'उनके बच्चे ही उनकी जिंदगी हैं, वह उन दोनों से बहुत जुड़े हुए हैं, पिता-पुत्र तीनों परिस्थिति के बावजूद एक-दूसरे से बात करते हैं, 'जब बात हमारे बच्चों की आती है, तो हम हर निर्णय आपसी सहमति से लेते हैं.'
'मेरे बारे में कुछ भी बुरा कहा होता'
प्रभुदेवा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, रामलथ ने कहा 'अगर हमारे ब्रेकअप के बाद उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बुरा कहा होता तो मैं उनसे नाराज होती, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया, मैं किसी के बारे में ऐसा कुछ भी बुरा नहीं कहूंगी.' प्रभुदेवा ने 1995 में रामलथ से शादी की थी, शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था, अब प्रभु, एक्ट्रेस हिमानी सिंह के साथ हैं, जिन्होनें 2023 में अपनी दूसरी पत्नी के साथ एक बच्ची का स्वागत किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभु और नयनतारा ने करियर में अड़चनों के चलते अपने रिश्ते को समाप्त कर उस पर पूरी तरह से 2012 में विराम लगा दिया था. नयनतारा अब डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं, उन्होंने 2022 में अपने जुड़वा बेटों उइर और उलगाम का भव्य रूप से स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें:
59 साल के सलमान खान ने पेड़ पर चढ़कर किया कुछ ऐसा, लोग करने लगे फिटनेस की तारीफ