/newsnation/media/media_files/2025/06/02/03q2rwvoHPcwxYu5fYVh.jpg)
South Actress Was Accused Of Being Prostitute
South Actress Was Accused Of Being Prostitute: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी एक्टिंग और अपनी पर्सनल को लेकर अक्सर चर्चाओं में आ जाती हैं. तो हम बात कर रहे हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस सुकन्या की, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही लोगों का दिल जीत लिया था. उन्होंने 1992 में तेलुगु फिल्म 'पेड्दरिकम' से जगपति बाबू के साथ डेब्यू किया, जो जबरदस्त हिट रही. इससे पहले वो तमिल फिल्मों में काम कर चुकी थीं और वहां भी अच्छी पहचान बना चुकी थीं.
इन स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि सुकन्या ने कमल हासन, बालकृष्ण, एनटीआर, महेश बाबू और प्रभास जैसे बड़े-बड़े साउथ सुपरस्टार्स के साथ काम किया. तेलुगु में उन्होंने 'अम्मा कोडुकु', 'कैप्टन', 'कैदी नंबर 1', एनटीआर के साथ 'सांबा', प्रभास के साथ 'मुन्ना' और बालकृष्ण के साथ 'अधिनायकुडु' जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वहीं आखिरी बार उन्होंने 'श्रीमंतुडु' में महेश बाबू की मां का किरदार निभाया था.
5 स्टार होटल से वेश्यावृत्ति के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे कम होती गई और फिल्में मिलना भी बंद हो गया. तब 2016 में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जब सुकन्या को चेन्नई के एक 5 स्टार होटल से वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आर्थिक तंगी और लक्जरी जिंदगी के चलते इस रास्ते पर आईं. हालांकि, सुकन्या ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें फंसाया गया है. इस घटना के बाद उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से खत्म हो गया. एक समय की टॉप एक्ट्रेस, जिनकी झलक बड़े सितारों के साथ फिल्मों में देखने को मिलती थी, आज गुमनामी में हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev, Patanjali: नहीं देखा होगा बाबा रामदेव का ऐसा अंदाज, योग गुरु के ये कारनामे देख आप भी हो जाएंगे हैरान