60 की हवेली तो 40 करोड़ का है विला, करोड़ों के फार्महाउस के भी मालिक हैं ये स्टार, जानें नेटवर्थ

Prabhas Networth: इस एक्टर के पास करोड़ों की कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं, जो भारत से विदेश तक में फैली हुई है. चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में-

Prabhas Networth: इस एक्टर के पास करोड़ों की कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं, जो भारत से विदेश तक में फैली हुई है. चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Prabhas (1)

Prabhas Photograph: (Prabhas Instagram)

Prabhas Networth: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. इन्हीं में से एक एक्टर हैं साउथ के स्टार प्रभास, जिन्हें फिल्म 'बाहुबली'से पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पहचान बनाई. हालांकि पिछले कुछ समय से प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं दिखा पा रही हैं. लेकिन इससे एक्टर की नेट वर्थ में कोई कमी नहीं आई है. उनके पास करोड़ों की प्रोपर्टी है. 23 अक्टूबर को प्रभास अपना जन्मदिन (Prabhas Birthday) मना रहे हैं, ऐसे में जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

प्रभास की करोड़ों की प्रोपर्टीज

प्रभास बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. एक्टर के पास करोड़ों की प्रोपर्टीज है. एक्टर के पास हैदराबाद के मशहूर जुबली हिल्स इलाके में 60 करोड़ रुपए की हवेली है. इसे प्रभास ने साल 2014 में खरीदा था.  इस घर में स्विमिंग पूल से लेकर शानदार जिम तक सब कुछ  है. प्रभास के पास भारत के अलावा इटली में 40 करोड़ का विला है, जो बेहद खूबसूरत है. प्रभास इस आलीशान प्रॉपर्टी से हर महीने 40 लाख कमाते हैं. इसके अलावा एक्टर  24 करोड़ के फार्महाउस के भी मालिक हैं.

कितनी है प्रभास की नेट वर्थ?

प्रभास के पास आलीशान प्रोपर्टीज के अलावा  कई लग्जरी कारें भी हैं. उनके पास लैम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयस और जगुआर लैंड रोवर जैसी महंगी कारें हैं. प्रभास सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों से करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. इसके अलावा वो एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति (Prabhas Networth) के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें- कभी PR का काम करती थी परिणीति चोपड़ा, डेब्यू करते ही जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, अब हैं करोड़ों की मालकिन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi prabhas networth Prabhas birthday Prabhas Birthday Special Prabhas Actor Prabhas
Advertisment