कभी PR का काम करती थी परिणीति चोपड़ा, डेब्यू करते ही जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, अब हैं करोड़ों की मालकिन

Parineeti Chopra Networth: एक वक्त था जब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पब्लिक रिलेशन्स (PR) का काम करती थीं, लेकिन अब वो टॉप की एक्ट्रेस हैं और करोड़ों रुपये कमाती हैं.

Parineeti Chopra Networth: एक वक्त था जब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पब्लिक रिलेशन्स (PR) का काम करती थीं, लेकिन अब वो टॉप की एक्ट्रेस हैं और करोड़ों रुपये कमाती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Parineeti Chopra (2)

Parineeti Chopra Photograph: (Parineeti Chopra Instagram)

Parineeti Chopra Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर हाल ही में किलकारी गूंजी हैं.एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है और वो पहली बार मां बनी है. मदरहुड को एंजॉय कर रहीं परिणीती इस बीच 22 अक्टूबर को अपना 37वां जन्मदिन (Parineeti Chopra Birthday) मना रही हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि परिणीति इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो बॉलीवुड की दुनिया में छा गई. चलिए जानते हैं परिणीति के करियर और उनकी नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

PR का काम करती थी परिणीति

परिणीति चोपड़ा का जन्म अंबाला के एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिल्वर स्क्रीन की रानी बनेगी. अंबाला में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने लंदन के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में डिग्री ली. एक्ट्रेस  इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्हें यश राज फिल्म्स में पब्लिसिटी असिस्टेंट की नौकरी मिली और वहीं से उनकी फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. इसके बाद साल 2011 में आई लेडीज वर्सेज रिकी बहल से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. फिल्म में भले ही वो सपोर्टिंग रोल में थी, लेकिन उनकी एक्टिंग ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म के लिए उन्हें  फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. 

करोड़ों की मालकिन हैं परिणीती 

इसके बाद परिणीति ने लीड रोल में अर्जुन कपूर संग इश्कजादे में काम किया था, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस नजर आई. एक्ट्रेस को आखिरी बार अमर सिंह चमकीला में देखा गया था. फिलहाल उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है. परिणीति की कुल संपत्ति (Parineeti Chopra Networth) की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस 74 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. उनके पास मुंबई के बांद्रा में 22 करोड़ रुपये का घर है. इसके रेंज रोवर, ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू4 जैसी करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां हैं. परिणीती के कमाई का जरिया फिल्में, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.

ये भी पढ़ें- 'हाथ डालकर बेड पर लेटे रहते हैं', नेहल-बसीर के रिश्ते पर मालती ने उठाए ऐसे-ऐसे सवाल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Parineeti Chopra Birthday Parineeti Chopra Actress parineeti chopra
Advertisment