'हाथ डालकर बेड पर लेटे रहते हैं', नेहल-बसीर के रिश्ते पर मालती ने उठाए ऐसे-ऐसे सवाल

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में आए दिन कोई न कोई तमाशा देखने को मिल रहा है, इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें मालती, नेहल और बसीर के रिश्ते पर सवाल उठाती दिखीं.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में आए दिन कोई न कोई तमाशा देखने को मिल रहा है, इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें मालती, नेहल और बसीर के रिश्ते पर सवाल उठाती दिखीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19 updates malti chahar questioned nehal and baseer love story big fight between of them

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 19 में जब से वाइल्डकार्डएंट्री मालती चाहर ने घर में कदम रखा है, तब से वो लगातार किसी ना किसी कंटेस्टेंट को लेकर खुलासे करती नजर आ रही हैं. मालती आए दिन बस घर में सब से लड़ती ही रहती हैं. इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमोरिलीज किया है, जहां मालती इस बार नेहल और बसीर के रिलेशन पर सवाल उठाते दिख रही हैं. जिलसके बाद मालती और नेहल के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलती है.

Advertisment

मालती ने नेहल-बसीर के रिश्ते पर उठाया सवाल

बिग बॉस 19 के हालियारिलीजप्रोमो में देखा जा रहा है कि मालती चाहर ने नेहल और बसीर की सीक्रेटलवस्टोरी को नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियोवायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो में देखा जा रहा है, कि नेहल पहले मालती को डिसग्रेसफुल बोलती है, जिसके बाद मालती, नेहल और बसीर से कहती है- ' क्या क्या तुम दोनों दोस्त हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो.' लेकिन वहीं इस बात को लेकर नेहल और बसीरटिगर हो जाते हैं और कहते हैं कि वो दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं.'

गले में हाथ डालकर बेड पर लेटे रहते है

इस मुद्दे को आगे लेकर जाते हुए मालती नेहल और बसीर से पूछती है, 'तो फिर कौन हो' जिस पर नेहल जवाब देने से इंकार कर देती हैं. लेकिन वहीं बसीर बोलते हैं- 'तुम कौन हो जो हम आपको बताए, तुम रिलेशनशिपएक्सपर्ट हो?' फिर मालती चिल्लाते हुए कहती हैं कि गले में हाथ डालकर बेड पर लेटे रहते हैं और बोलते है गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं है, तो क्या है मुझे समझा दो.' फिर इस पर नेहल और बसीर दोनों मिलकर बोलते हैं- 'आपको क्या है' तब मालती चिल्लाते हुए कहती है कि, 'मैं इस घर में रहती हूं मुझे पता होना चाहिए.' जिसके बाद घर का माहौल बेहद टेंस हो जाता है. वहीं, प्रोमो के आखिर में मालती चिल्लाते-चिल्लाते अचानक से नेहल से हाथापाई करने के लिए बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में अब आने वाला एपिसोड देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा. ेा

ये भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी ‘दुआ’ की पहली झलक, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi baseer ali Nehal Chudasama malti chahar Bigg Boss Promo Latest bigg boss News bigg-boss
Advertisment