खजाने के लालच में पार की हदें, जान की परवाह किए बिना मौत के कुएं में डाला हाथ, डरावनी है फिल्म की कहानी

Shocking Movie: अगर परसस्पेंस-थ्रिलर और हॉरर फिल्मों के शौकिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देख आपका दिमाग घूम जाएगा.

Shocking Movie: अगर परसस्पेंस-थ्रिलर और हॉरर फिल्मों के शौकिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देख आपका दिमाग घूम जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tumbbad 2

Cult Movie Re-Released

Shocking Movie: साल 2024 में सिनेमाघरों में री-रिलीज का चलन खूब देखने को मिला. कई क्लासिक कल्ट मूवीज को दोबारा सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखें और काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. इनमें से ही एक फिल्म ऐसी थी, जो इतनी ज्यादा खतरनाक और डरावनी है कि जब आप इसे देखेंगे तो आपकी रूह कांप जाएगी. ये फिल्म पहली बार जब रिलीज हुई थी तो कुछ खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन दोबार रिलीज के दौरान ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. चलिए जानते हैं, कौन सी है ये फिल्म और क्या है इसकी कहानी. 

Advertisment

इस फिल्म ने री-रिलीज में मचाया धमाल

ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और IMDB ने इसे 8.2 रेटिंग दी थी. उस समय ये फिल्म ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाई और खासस कमाई नहीं कि लेकिन इस साल नवंबर में दोबारा रिलीज की गई और  दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म का नाम है 'तुम्बाड' (Tumbbad) जिसने रि-रिलीज में करीब 31 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया . इस फिल्म की कहानी तीन भागों में बांटी गई है. कहानी 1918 से शुरू होती है जहां महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड में विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है. लेकिन वहां के बाड़े में एक खजाने के छुपे होने की बात कही जाती है. जिसकी तलाश दोनों को होती है, लेकिन फिर उसके बाई की मौत के बाद उसकी मां उसे पुणे लेकर चली जाती है.

खजाने के लालच में लौटा तुम्बाड

फिल्म में आगे दिखने को मिलता है कि विनायक राव को खजाने का लालच इतना होता है कि वो 15  साल के बाद फिर से तुम्बाड जाता है और तलाश करने लगता है. उसकी शादी और बच्चे भी हो जाते हैं, लेकिन खजाने का लोभ उसे बार-बार पुणे से तुम्बाड जाने पर विवश करता रहता है. वहां वो एक डरावने हस्तर से लड़ता है और सोने के सिक्कों को हासिल करता है. इसके लिए वो अपनी जान की परवाह किए बिना ही एक-एक सिक्का इकट्ठा करता है. फिल्म का अतं इतना ज्यादा डरावना है कि आपका सिर घूम जाएगा. वहीं विनायक का लालच उसे बहुत बड़ा सबक सिखाता है. 

फिल्म का अंत देख कांप जाएगी रूह

फिल्म में आगे तीसरे भाग में विनायक की अब उम्र हो जाती है और उसका बेटा भी लालची बनता है. फिर वो तुम्बाड अपने बेटे को लेकर जाता है और हस्तर से लड़ना सीखाता है. लेकिन इस दौरान विनायका को हस्तर काट लेते है और वो जिंदा लाश बन जाता है. क्लाइमैक्स इतना ज्यादा डरावना है कि आपका दिमाग सुन्न हो जाएगा. इसके आखिरी 15 मिनट आपका दिमाग हिलाकर रख देगा. वहीं, ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट भी हो गई है. हालांकि ये कब आएगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- कटी हुई लाश की किडनी गायब और...,ऐसी सीरीज जिसका हर ट्विस्ट कर देगा दिमाग सुन्न, खौफनाक मंजर से भरा है हर एपिसोड

ये भी पढ़ें- Tumbbad 2 Announcement: 6 साल बाद प्रलय लेकर आएगा 'हस्तर', तुम्बाड के सीक्वल का हुआ ऐलान
Sohum Shah Bollywood News in Hindi TUMBBAD DADI VIDEO TUMBBAD DADI Tumbbad Box Office Entertainment News in Hindi Entertainment News tumbbad Tumbbad 2 tumbbad film shooting locations Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
Advertisment