सोनाक्षी सिन्हा की असली मां नहीं हैं पूनम सिन्हा? इस एक्ट्रेस की बेटी कहने लगे थे लोग, जिसपर फिदा थे शत्रुघ्न सिन्हा

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग उनकी मां कहने लगे थे. वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग उनकी मां कहने लगे थे. वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (80)regre

कौन है सोनाक्षी सिन्हा की असली मां?

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड में दो सितारों के बीच तुलना होना आम बात है. अक्सर किसी ना किसी सितारे को देख लोग उसके लुक्स की तुलना किसी दूसरे सितारे से करने लगते हैं और उसे उसका हमशक्ल, जुड़वा, बेटा या बेटी की उपाधी दे देते हैं. ऐसी ही एक तुलना की जाती है सोनाक्षी सिन्हा की 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस के साथ.10 साल पहले जब सोनाक्षी ने फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब सोनाक्षी के चेहरे को देख सभी को गुजरे जमाने की अभिनेत्री की याद आ गई थी. जानिए कौन थीं वो हसीना?

Advertisment

सोनाक्षी को देख लगा था लोगों को झटका

दरअसल, जिस हसीना से लोग सोनाक्षी की तुलना करने लगे थे वो थीं रीना रॉय. जी हां. वहीं रीना रॉय जिनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर रहा. शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पागल थे,कि सबकुछ भुलाए बैठे थे. दोनों का अफेयर सोनाक्षी के जन्म से पहले था. ऐसे में जब लोगों ने सोनाक्षी की पहली झलक देखी तो उन्हें झटका लगा. सोनाक्षी का चेहरा रीना से इस कदर मिलत-जुलता है कि लोग उन्हें रीना रॉय की बेटी ही कहने लगे थे.  

किसकी बेटी हैं सोनाक्षी?

फिर क्या रीना के उस अतीत का हवाला देखकर लोगों ने तमाम तरह की थ्योरीज़ को गढ़ना शुरु कर दिया और ये साबित करने में जुट गए की सोनाक्षी असल में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की नहीं बल्कि शत्रुघ्न और रीना रॉय की बेटी है. जिसे रीना ने शत्रुघ्न के परिवार को दे दिया. अपने पिता के लिए इस तरह की बातें सुन और रीना रॉय के साथ अपने लुक्स की तुलना होते शुरुआत में तो सोनाक्षी भी चुप रहीं. लेकिन जब पानी सिर से ऊपर गुज़र गया तब सोनाक्षी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और लोगों को करारा जवाब दिया।. सोनाक्षी ने कहा कि उनका चेहरा उनकी मां पूनम सिन्हा से मिलता है और किसी से नहीं.

रीना रॉय ने दिया था ये जवाब

वहीं दूसरी तरफ रीना रॉय ने भी इस तुलना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि “सोनाक्षी मेरी नहीं बल्कि अपनी मां पूनम सिन्हा जैसी दिखती है. बॉलीवुड में ये तुलना आम बात है. जब मैंने फिल्म ‘जख़्मी’ की थी तब लोग मुझे आशा पारेख और नासिर हुसैन की बेटी कहने लगे थे, वहीं डिंपल कपाड़िया को नरगिस की बेटी कहा जाता था. इस तरह की तुलना बॉलीवुड में आम बात है.'

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: विराट-अनुष्का ने लिया बड़ा फैसला, वामिका-अकाय से जुड़ा है मामला?

Entertainment News in Hindi Sonakshi Sinha हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज bollywood Gossips poonam sinha Satrughan Sinha Sinha family Zaheer iqbal सोनाक्षी सिन्हा की रियल मॉम कौन है क्या रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा संबंधित हैं? What is the connection between Reena Roy and Sonakshi Sinha?
      
Advertisment