शर्मनाक! दुर्गा पूजा पंडाल में 'ब्रा' पहनकर पहुंची Poonam Pandey, लोगों का फूटा गुस्सा, किया एक्ट्रेस को ट्रोल

Poonam Pandey Viral video: एक्ट्रेस पूनम पांडे आए दिन अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चाओं में रहती हैं. हालांकि इस वक्त माता रानी के पंडाल में बोल्ड लुक दिखाने को लेकर पूनम को लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

Poonam Pandey Viral video: एक्ट्रेस पूनम पांडे आए दिन अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चाओं में रहती हैं. हालांकि इस वक्त माता रानी के पंडाल में बोल्ड लुक दिखाने को लेकर पूनम को लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-11-Oct-2024-01-54-PM-9263

बोल्ड लुक में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंची पूनम

Poonam Pandey Viral video: पूनम पांडे का नाम बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है. एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड लुक्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आती हैं.उनकी हाॅट और बोल्ड तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है, जिसे देख फैंस बेकाबू होते नजर आते हैं. हालांकि इस बार पूनम को बोल्ड होना भारी पड़ा है और लोगों ने उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल भी किया है.

बोल्ड लुक में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंची पूनम

Advertisment

दरअसल, हाल ही में पूनम का एक वीडियो सामने आया है, जो कि दुर्गा पूजा पंडाल का है. नवरात्रि के दिनों में पूनम भी माता रानी के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया. वैसे तो माता रानी के दर्शन के लिए पूनम पांडे ने ट्रेडिशनल अटायर ही कैरी किया था. वो इस दौरान लहंगे में नजर आई. 

ये भी पढ़ें- आकांक्षा पुरी का सेक्सी फिगर देख खेसारी हुए बेकाबू, ली ऐसी-ऐसी जगह चुम्मियां, एक्ट्रेस शर्म से हुईं लाल

चोली देख फूटा लोगों का गुस्सा

हालांकि एक्ट्रेस की चोली देख लोगों का गुस्सा फूट गया. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूनम का ब्लाउज बैकलेस दिख है, जिसकी वजह से उनकी पीठ पूरी दिख रही हैं. अब लोगों को एक्ट्रेस का माता के दरबार में इतना रिवीलिंग चोली पहनना खटक रहा है, और इसीक वजह से लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

यूजर्स के काॅमेंट

MixCollage-11-Oct-2024-01-53-PM-297 .jpg

पूनम को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'माता के दर्शन करना है या लोगो को अंगप्रदर्शन कर दिखाना है', वहीं एक दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस को इस तरह का ब्लाउज पहनकर माता के दरबार में आने के लिए लताड़ लगाते हुए लिखा है- 'इतनी पवित्र स्थान पर पुनम को जाने किसने दिया वह भी सिर्फ ब्रा में', वहीं एक ने लिखा है- 'ऐसे शुभ समय पर ऐसे कपड़े पहनना शर्मनाक!' एक ने लिखा- थोड़ा कपड़ा पीछे भी लगवा लेती.' इसी तरह से तमाम य़ूजर्स काॅमेंट कर पूनम को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्मों में एंट्री के बदले रखी हमबिस्तर होने की शर्त, एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच

Entertainment News in Hindi Viral Video latest-news Model Poonam Pandey Actress Poonam Pandey Poonam Panday oops moment Poonam Pandey actress
Advertisment