फिल्मों में एंट्री के बदले रखी हमबिस्तर होने की शर्त, एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच

Casting Couch: बॉलीवुड में लंबे समय से कास्टिंग काउच का गंदा खेल चल रहा है. इसमें कई एक्ट्रेस फंस चुकी हैं. इसी बीच एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया है. बताया कि उनके सामने सेक्स के बदले काम करने की शर्त रखी गई थी.

Casting Couch: बॉलीवुड में लंबे समय से कास्टिंग काउच का गंदा खेल चल रहा है. इसमें कई एक्ट्रेस फंस चुकी हैं. इसी बीच एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया है. बताया कि उनके सामने सेक्स के बदले काम करने की शर्त रखी गई थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (65)dc ds

प्रोड्यूसर ने फिल्म के बदले रखी घटिया शर्त

Casting Couch: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पिछले कई सालों से चल रहा है.कभी डायरेक्टर तो कभी प्रोड्यूसर तो कभी एक्टर्स फिल्म में रोल दिलवाने के नाम पर एक्ट्रेसेस से घटिया डिमांड करते रहे हैं. कई एक्ट्रेस इस जाल में फंस भी चुकी हैं. वहीं कई ऐसी भी है जिन्होंने समय रहते खुद को इससे बचा लिया. इसी बीच आज हम आपको एक और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच पर बात की है.

Advertisment

एक्ट्रेस का फिल्मों में आसानी से हुआ सेलेक्शन

एक्ट्रेस ने Hauterrfly के साथ इंटरव्यू में बताया कि जब वह 19 साल की थी तो वह काफी सारे ऑडिशन दे रही थी. इसी बीच उन्हें साउथ फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैनें साउथ फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया और मुझे कॉल आया कि आप साइन करने के लिए आ जाओ. मैं ये सुनकर बहुत ज्यादा खुश हो गई थी और मैंने अपनी मां को कहा कि मैं साइन करके आती हूं. हालांकि मन ही मन मैं सोच रही थी कि इतनी आसानी से कैसे मेरा सेलेक्शन हो गया.'

प्रोड्यूसर ने सेक्स के बदले फिल्म करने की रखी शर्त

इसके आगे एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि ' लेकिन मैंने वहां पहुंच के जब उनसे ये कन्फर्म किया तो मुझसे कहा गया कि आपको फिल्म में काम करने के बदले प्रोड्यूसर के साथ में सोना होगा. तब मैंने उन्हें कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि आपकी प्रोड्यूसर को टैलेंट की जरूरत है. उनको सोने के लिए एक लड़की चाहिए और मैं वो नहीं हूं. फिर मैं वहां से चली गई थी.' हालांकि एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर का नाम नहीं रिवील किया.

अपने दम पर बनाई पहचान

बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम  अंकिता लोखंडे है. जी हां, 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता वो एक्ट्रेस है, जिनके सामने फिल्म के बदले सेक्स करने की शर्त रखी गई थी. हालांकि उन्होंने खुद को इस जाल में फंसने से बचाया और अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया. आज वो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही वो कई बाॅलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णीका: द क्वीन आफ झांसी' और 'बागी 3' का नाम शामिल है. 
 

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के साथ स्टेज पर गंदी हरकत, सिंगर ने बेहूदा तरीके से लगाया हाथ, और फिर...

latest-news Ankita Lokhande Entertainment news Entertainment news in hindi bollywood Gossips gossip Actress Ankita Lokhande
      
Advertisment