Poonam Pandey नवरात्रि पर 9 दिन रखेंगी व्रत, रामलीला में मंदोदरी के किरदार निभाने को लेकर भी बोलीं एक्ट्रेस

Poonam Pandey 9 Days Fasts: आखिरकार अब पूनम पांडे ने दिल्ली की राम लीला में मंदोदरी के किरदार निभाने को लेकर चुप्पी तोड़ ही दी. तो चलिए उन्होंने क्या कहा?

Poonam Pandey 9 Days Fasts: आखिरकार अब पूनम पांडे ने दिल्ली की राम लीला में मंदोदरी के किरदार निभाने को लेकर चुप्पी तोड़ ही दी. तो चलिए उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Poonam Pandey announced she will observe a nine-day Navratri fast. The actress also spoke about play

Poonam Pandey 9 Days Fasts: दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस साल एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी (रावण की पत्नी) की भूमिका निभाने का मौका मिला है. ऐसे में अब अपनी इस भूमिका को लेकर पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर कर खुशी जताई है और ये ऐलान किया है कि वो नवरात्रि के पूरे नौ दिन व्रत रखेंगी, ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को इस पवित्र किरदार के लिए तैयार कर सकें.

Advertisment

पूनम पांडे ने कही ये बात

आपको बता दें कि पूनम पांडे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में सफेद कुर्ते में सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने कहा, 'दिल्ली के रेड फोर्ट में जो वर्ल्ड फेमस लव कुश रामलीला होती है, उसमें मुझे मंदोदरी का किरदार निभाने का अवसर मिला है. ये किरदार बहुत ही अहम है और मैं इसे लेकर बेहद खुश हूं. मैंने ये भी फैसला किया है कि पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी ताकि तन और मन से और भी ज्यादा पवित्र रह सकूं और इस भूमिका को खूबसूरती से निभा सकूं. जय श्री राम.'

VHP ने जताई आपत्ति

हालांकि, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पूनम पांडे की इस कास्टिंग पर आपत्ति जताई है. संगठन का कहना है कि पूनम का पूर्व में विवादों से जुड़ा रहा सार्वजनिक छवि इस पवित्र धार्मिक आयोजन के अनुरूप नहीं है. VHP ने 2011 में उनके उस विवादित बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने की बात कही थी, साथ ही 2024 में उनकी झूठी मृत्यु की घोषणा को भी एक 'पब्लिसिटी स्टंट' करार देते हुए आलोचना की है. संगठन का कहना है कि रामायण जैसे पावन ग्रंथों पर आधारित प्रस्तुतियों में अभिनय क्षमता के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनशीलता का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत न हों.

ये भी पढ़ें: 'डेंजरेस लव मैरिज थी', कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कुमार सानू एक अच्छे सिंगर हैं, इंसान नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi poonam-pandey latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Poonam Pandey Controversies Poonam Pandey Mandodari Role in Red Fort Ramlila Poonam Pandey 9 Days Fasts:
Advertisment