दो जवान बच्चों कि मां हैं 'महिवाल' कि 'सोहनी', 62 साल की उम्र में भी पूनम ढिल्लों दिखती हैं गजब की खूबसूरत

Poonam dhillon viral video: हाल ही में 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार पूनम ढिल्लों एक पार्टी में नजर आईं. इस दौरान 62 साल की एक्ट्रेस का जलवा देख लोगों की नजरें उनपर ही ठहर गईं.

Poonam dhillon viral video: हाल ही में 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार पूनम ढिल्लों एक पार्टी में नजर आईं. इस दौरान 62 साल की एक्ट्रेस का जलवा देख लोगों की नजरें उनपर ही ठहर गईं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-10T194043.531

62 साल की उम्र में भी जवां हैं पूनम ढिल्लों

Poonam dhillon viral video: पूनम ढिल्लों का नाम 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार है. उन्होंने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू महज 15 साल की उम्र में ही कर लिया था. साल 1978 में आई फिल्म 'त्रिशूल' में उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला.'  पूनम अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक तीं. लेकिन आपको बता दें कि पूनम ढिल्लों आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. 

62 साल की उम्र में भी जवां हैं पूनम

Advertisment

जी हां, पूनम ढिल्लों को आज भी जब आप देखेंगे तो उनकी खूबसूरती से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. हाल ही में पूनम सिंगर अरमान मलिक के रिसेप्शन में नजर आईं. इस दौरान पूनम ढिल्लों के साथ उनके बच्चे भी दिखे. एक्ट्रेस इस दौरान सीक्विन से सजी एक नेवी ब्लू ऑफ-द-शोल्डर ड्रेस में दिखीं, जिसमें वह काफी हसीन दिखीं. उन्होंने अपने इस लुक को झुमके और सिल्वर हील्स से पूरा किया. 62 साल की उम्र में पूनम का ये अंदाज देख लोग यही कह रहे कि उन्होंने पूनम के यंग एज की याद दिला दी. 

बेटी भी नहीं खबूसूरती में मां से कम

वहीं पूनम के अलावा उनकी बेटी पलोमा की भी खूब चर्चा हो रही है. पलोमा इस दौरान स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस में अपनी मां को टक्कर देती नजर आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक हील्स और मिनिमल ज्वैलरी को चुना. पलोमा की खूबसूरती देख लोग उनकी तुलना उनकी मां से करते नजर आ रहे हैं.   
लोग कह रहे हैं कि पलोमा हुबहू अपनी मां की परछाई हैं.  

सनी देओल संग 'सोहनी महिवाल' में आई थीं नजर

बता दें कि पूनम ने अपने करियर में कई फिट दी है. लेकिन उन्हें खास पहचान फिल्म 'सोहनी महिवाल' से मिल. आज भी लोग उन्हें 'सोहनी' के नाम से जानी जाती है. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आए थे.  सनी देओल और पूनम ढिल्लों की ये फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पंसद किया था. 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन हैं प्रयागराज के इस स्वादिष्ट फूड के दीवाने, कुंभ नगरी जाकर आप भी जरूर चखें स्वाद

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Poonam Dhillon Poonam dhillon viral video poonam dhillon daughter
Advertisment