Prayagraj famous food item: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. 144 वर्षों बाद यह पूर्ण महाकुंभ आयोजित हो रहा है. आम भाषा में, हर 12 साल में कुंभ मेला लगता है और लगातार 12 बार ऐसा होने के बाद पूर्ण महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इस बार के कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डूबकी लगा का अनुमान है. प्रयागराज में लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
प्रयागराज में फेमस है ये फूड आइटम
इसी बीच हम आपको प्रयागराज के एक खास फेमस फूड आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपको जरूर चखना चाहिए. जी हां, अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं तो वहां कि फेमस कचौड़ी का आनंद जरूर ले. शुद्ध घी में बनी इस कचौड़ी के दीवाने आम से लेकर खास तक है. पीछले 170 साल से वहां कि कचौड़ियां पूरे प्रयागराज में फेमस है. यह पूड़ी (कचौड़ी) की थाली 80 रुपए में मिलती है. जो बेहद स्वादिष्ट होती है.
अमिताभ बच्चन भी है इसके दीवाने
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि नेहरू-गांधी से लेकर अमिताभ बच्चन भी इस कचौड़ी के दीवाने हैं. बता दें कि इस कचौड़ी के साथ थाली में तीन सब्जियां और आंवले से बनी खास चटनी दी जाती है. ये कचौड़ी बिग बी भी बेहद चाव से खाना पसंद करते हैं. आपको याद दिला दें कि प्रयागराज से अमिताभ बच्चन का गहरा नाता है. बिग बी यहां कि गलियों में खेला करते थे और यहीं से उन्होंने तरक्की के आसमान को छू लिया. प्रयागराज में क्लाइव रोड का सत्रह नंबर वो बंगला है जहां अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था.पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ बिग बी यही पर रहते थे. वहीं खबरों के मुताबिक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा के साथ महाकुंभ में पहुंच सकते हैं. अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है, जो महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम से शादी करने के बाद घर बैठी ये हिंदू एक्ट्रेस, अब सालों बाद इस शो से कर रही वापसी