सलमान खान की ऑन-स्क्रीन पार्टन Pooja Hegde हैं करोड़ों की मालकिन, नेट वर्थ सुन नहीं होगा यकीन

Pooja Hegde Birthday Special: पूजा हेगड़े 13 अक्टूबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. तो ऐसे में चलिए जानते हैं पूजा हेगड़े की नेट वर्थ के बारे में...

Pooja Hegde Birthday Special: पूजा हेगड़े 13 अक्टूबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. तो ऐसे में चलिए जानते हैं पूजा हेगड़े की नेट वर्थ के बारे में...

author-image
Uma Sharma
New Update
Pooja hegde birthday special know her net worth and her career

Pooja Hegde Birthday Special

Pooja Hegde Birthday Special: मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी सुंदरता और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वहीं आज 13 अक्टूबर को पूजा हेगड़े अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. बात दें, न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि हिंदी सिनेमा में भी पूजा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने सलमान खान संग ‘किसी का भाई किसी की जान’ में उनकी पार्टनर का रोले निभाया था. जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया गया. तो चलिए पूजा के बर्थडे के मौके पर जानते हैं पूजा हेगड़े की नेटवर्थ के बारे में.

Advertisment

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं पूजा हेगड़े

आपको बता दें कि पूजा हेगड़े एक एक्टर और मॉडल हैं, वो साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया की रनर-अप रह चुकी हैं. वहीं उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुवात तमिल फिल्म मुगामूडी से की थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही. साउथ में एक अच्छी शुरुवात के बाद पूजा ने साल 2016 में बॉलीवुड में कदम रखा और ऋतिक रोशन के साथ ‘मोहनजोदड़ो’ में नजर आईं. फिल्म भले ही ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इसके गानों और पूजा की स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें पहचान जरूर दिलाई. 

इसके बाद पूजा एक बार फिर साउथ की फिल्मों पर फोकस करने लगी और अल्लू अर्जुन के साथ ‘डीजे’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया. पूजा ने कई बड़ी साउथ फिल्मों का हिस्सा बनकर अपनी जगह मजबूत की और फैंस के दिलों में जगह बना ली. हाल ही में सलमान खान की रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा ने सलमान की हेरोइन का रोल निभाया था. वहीं उन्होंने शाहिद कपूर के साथ 'देवा' में और रजनीकांत की 'कुली' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. पूजा हेगड़े फिल्मों से तो अच्छी कामी कर रही हैं, इसके साथ ही एडवर्टाइजमेंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं.

पूजा हेगड़े की नेटवर्थ

बात करें, पूजा हेगड़े की नेटवर्थ की तो, एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो उनकी कुल नेटवर्थ करीब 51 करोड़ रुपये है. वहीं, पूजा एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं, जबकि किसी ब्रांड का एंडोर्समेंट करने के लिए करीब करीब 40 लाख चार्ज करती हैं. रहने की बात करें तो पूजा मुंबई के बांद्रा इलाके में सी-फेसिंग 3BHK अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रूपये बताई जा रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का भी खास शौक है.

ये भी पढ़ें: कोंकोणा सेन ने किया दीपिका पादुकोण को सपोर्ट, शिफ्ट की डिमांड के बाद एक्ट्रेस ने की वीक ऑफ की मांग

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Pooja Hegde net worth pooja hegde latest news Pooja Hegde Pooja Hegde birthday Pooja Hegde Birthday Special
Advertisment