Pooja Bhatt ने Akshay Kumar पर कसा अपना तंज, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिलने पर दी अपनी प्रतिक्रिया

हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइल को सीबीआई ने क्लोज करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को इस मामले से क्लीन चिट दे दी है जिस पर पूजा भट्ट ने रियेक्ट करते हुए अक्षय कुमार को उनके एक पुराने पोस्ट के लिए आड़े हाथ लिया है.

हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइल को सीबीआई ने क्लोज करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को इस मामले से क्लीन चिट दे दी है जिस पर पूजा भट्ट ने रियेक्ट करते हुए अक्षय कुमार को उनके एक पुराने पोस्ट के लिए आड़े हाथ लिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdcfvcfcvv

Pooja Bhatt Takes Dig On Akshay Kumar: हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की फाइल को सम्पूर्ण रूप से सुसाइड करार देते हुए सीबीआई ने उनके मामले को बंद कर दिया है, जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, जिन्हें इस मामले में आरोपी माना गया था, उन्हें क्लीन चिट के साथ बाइज्जत बरी कर दिया है. कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रिया को बधाई देते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पर उनके पुराने पोस्ट के जरिए शिकंजे में लिया है.

पूजा भट्ट का अक्षय कुमार पर तंज 

Advertisment

हाल ही में पूजा ने अपने एक्स अकाउंट से अक्षय का एक 2020 का पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था 'सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का निर्देश दिया कि सच्चाई की हमेशा जीत हो.' इसके बाद उसी में पूजा ने लिखा, 'सीबीआई की 22 मार्च, 2025 की क्लोजर रिपोर्ट सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिना किसी गड़बड़ी के आत्महत्या के रूप में पुष्टि करती है, रिया चक्रवर्ती और अन्य को दोषमुक्त करती है, सच्चाई की जीत हुई है, प्रार्थनाओं का उत्तर मिला.'

नेटीजेंस ने दी तंज पर अपनी राय 

पूजा का ट्वीट वायरल होते ही कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अक्षय के ट्वीट की आलोचना की, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अक्षय का सपोर्ट करते हुए पूजा पर टिप्ण्णी की. एक यूजर ने लिखा 'मुझे खुशी है कि सर ने ट्वीट करने का साहस दिखाया कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके, उनका हवाला देते हुए आपका ट्वीट सिर्फ एक हताशा भरा प्रयास है, 2 अलग-अलग ट्वीट और 2 अलग-अलग मानसिकता में बहुत बड़ा अंतर है!! वे यहां ज्यादा सच्चे लग रहे हैं.' 

वहीं एक यूजर ने लिखा 'खैर, तुम्हारा बॉयफ्रेंड, रिया का बॉयफ्रेंड, क्या उसने तुम्हें नहीं बताया कि वह उसी समय रिया को डेट कर रहा था, मिस भट्ट ???? भला कौन ऐसा कह सकता है जब उसे अपने पिता को चूमने में भी कोई शर्म नहीं है? वैसे यह कभी 306 का मामला नहीं था, यह 302 का मामला है, इसलिए रिया 306 से बाहर आ जाएगी लेकिन फिर उसे ड्रग्स और बाकी सब के लिए सजा मिलेगी, प्रार्थनाएं जरूर कबूल होंगी, बस इंतजार करें और देखें.'

सुशांत सिंह राजपूत की रिपोर्ट के बारे में 

22 मार्च, 2025 को प्रस्तुत अपनी अंतिम रिपोर्ट में, सीबीआई ने पुष्टि की कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कोई गड़बड़ी नहीं थी, इसे आत्महत्या करार दिया, अभिनेता 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. उस समय सुशांत को डेट कर रही रिया चक्रवर्ती पर उनके परिवार की ओर से गंभीर आरोप लगे थे, जिसमें वित्तीय धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न और अवैध कारावास के आरोप शामिल थे.

इसके अलावा, उन्हें ड्रग से जुड़े एक मामले में फंसाया गया था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के बाद उन्हें लगभग एक महीने तक हिरासत में रहना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushant Singh Rajput akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें pooja bhatt Actor Sushant Singh Rajput actress rhea chakraborty Actor Akshay Kumar riya and sushant singh rajput case NCB Arrest Rhea Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Post on Sushant Singh Rajput Update CBI investigate Sushant Singh Rajput Case Rhea NCB Arrest Rhea Chakraborty
Advertisment