'देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं', पूजा भट्ट के बारे में ये क्या बोल गए उनके भाई?

Pooja Bhatt Brother Rahul Bhatt: पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में एक्ट्रेस और आलिया भट्ट को लेकर ऐसी बातें की हैं, जिन्हे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए बताते हैं.

Pooja Bhatt Brother Rahul Bhatt: पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में एक्ट्रेस और आलिया भट्ट को लेकर ऐसी बातें की हैं, जिन्हे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pooja Bhatt brother rahul bhatt say about her She was biggest sex symbol of the country ......

Pooja Bhatt brother Rahul Bhatt

Pooja Bhatt Brother Rahul Bhatt: आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों ही एक्ट्रेसेस ने अपने पिता महेश भट्ट की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड में अपनी खास बनाई है. जी हां, जहां पूजा अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रहीं हैं तो वहीं आलिया भी किसी से कम नहीं मानी जाती हैं. पूजा भट्ट ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जैसे- जख्म, सड़क, जुनून, नाराज, चाहत, साथ ही आलिया भट्ट ने भी ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’, ‘हाईवे’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से  लोहा मनवाया है. इसी बीच पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद हर चौंक गया है.

Advertisment

राहुल भट्ट ने आलिया का उड़ाया मजाक

एक इंटरव्यू में पूजा के भाई ने दोनों बहनों की तुलना की और एक दूसरे से बेहतरीन बताया. बता दें, राहुल भट्ट, आलिया भट्ट के सौतेले भाई हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने आलिया का मजाक उड़ाया और उनके अब तक के करियर को सिर्फ पीआर और मीडिया का काम बताया. राहुल ने आलिया को अपनी सगी बहन पूजा भट्ट से भी कंपेयर किया. उन्होंने दावा किया कि आलिया की तुलना में उनकी बहन पूजा ज्यादा प्रतिभाशाली हैं.

'देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं'

उन्होंने कहा कि उनकी बहन पूजा की प्रतिभा की तुलना उनकी सौतेली बहन आलिया से नहीं की जा सकती. राहुल ने कहा ,'मेरे हिसाब से वो मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है, न प्रतिभा में, न दिखने में, न ही सेक्सी होने के मामले में. मेरी बहन के सामने वो 'पानी कम चाय है'. ये मेरी निजी राय है. अगर आप पूछें कि हमारे सभी भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे नैतिक कौन है, तो वह पूजा है. पूका मेरे पिता की विरासत को आगे ले जाने वाली सच्ची उत्तराधिकारी हैं. मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा है. वो उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं'. 

अपने और आलिया के रिश्ते पर बोले राहुल

इसके साथ ही अपने और आलिया के रिश्ते पर बात करते हुए राहुल ने बताया कि आलिया के साथ उनका अच्छा रिलेशन है. राहुल ने कहा, 'वो अब एक मां है. वो बहुत सफल है और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि'मैं तुमसे मिलने आ रहा हूं'. मैं एक निश्चित प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं. वो एक अच्छी मां है, और वो मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन भट्ट की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रहीं हैं, जिसका मैं  सम्मान करता हूं.'

ये भी पढ़ें: 'आतंकी इस्लामिक ही क्यों होते हैं?', मुसलमान से शादी करने वाली हिंदू एक्ट्रेस ने किया ये सवाल, तो भड़के लोग, बोले- 'अपने पति से पूछो '

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें pooja bhatt pooja bhatt interview pooja bhatt mahesh bhatt Rahul Bhatt mahesh bhatt pooja bhatt pooja bhatt dark secrets rahul bhatt latest news pooja bhatt alia Alia Bhatt Pooja Bhatt
      
Advertisment