/newsnation/media/media_files/2025/02/24/muepUNvQxiusjMMGqlQT.jpg)
Image Source- Social Media
Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस का बोल्ड दिखना आम बात है. हसीनाएं आए दिन बोल्ड फोटोशूट करवाती हैं, वहीं फिल्मों में भी अपनी अदाएं दिखाकर लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेती हैं. लेकिन कई बार इन एक्ट्रेसेस को उनके इस अंदाज की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. आज हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अपना न्यूड फोटोशूट करवाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. जिस वजह से ये हसीना विवादों में फंस गई थी.
कौन है ये हसीना?
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) हैं. एक्ट्रेस आज 25 फरवरी को अपना 52वां जन्मदिमन मना रही हैं. 17 साल की उम्र में पूजा ने साल फिल्म डैडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे उनके पिता ने ही डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में पूजा का काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिला था. पूजा कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन करने से कतराती नहीं है, यहीं वजह है कि उनके एक फोटोशटू ने विवाद खड़ा कर दिया था. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट में कपड़े नहीं पहने हुए थे और पूरे शरीर पर पेंट से ब्लैक कोट-पेंट बनाया था.
शराब की लत ने डूब गई थीं
इतना ही नहीं, पूजा अपने पिता महेश भट्ट संग लीप लॉक किस को लेकर भी काफी विवाद में रही. इस बीच जब हसीना का करियर पीक पर था तो वो धीरे-धीरे फिल्मों से गायब हो गईं. कहा जाता है कि शारही की लत की वजह से एक्ट्रेस का करियर खराब हो गया. हसीना ने खद इस बात को कई बार कबूला है कि उन्हें शराब की लत थी, लेकिन फिर जह हसीना के पिता ने उनसे कहा कि 'अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो, क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं.' इस बात से वो काफी मोटिवेट हुई और उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया. बता दें, एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'सड़क 2' और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: सनी देओल और एमएस धोनी ने एक साथ बैठकर देखा मैच, दोनों का वीडियो हुआ वायरल