Ind vs Pak: सनी देओल और एमएस धोनी ने एक साथ बैठकर देखा मैच, दोनों का वीडियो हुआ वायरल

Ind vs Pak: इंडिया VS पाकिस्तान मैच के बीच सनी देओल और एमएस धोनी को एक साथ मैच देखते हुए स्पोर्ट किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कंट्रास्ट कलर फ्लोर लेंथ सूट

सनी देओल और एमएस धोनी Photograph: (Social Media)

Ind vs Pak: इस समय हर किसी की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं. जब भी इन दोनों देशों का मैच होता है, तो दोनों देशों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ फिल्म स्टार भी क्रिकेट मैच देखने का आनंद उठाते हैं. इसी बीच बॉलीवुड आक्टर सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग रोकी है और इस दौरान वो पूर्व इंडियन कैप्टन एमएस धोनी के साथ नजर आए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

दोनों की ये वीडियो हो रही जमकर वायरल

इंडिया VS पाकिस्तान मैच के बीच सनी देओल और एमएस धोनी को बातचीत करते भी देखा गया है. वैसे तो इस दौरान के दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन इनका एक वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में आप सनी देओल को स्टूडियो में एंट्री करते और धोनी को उन्हें जिंदादिली के साथ गले लगाते हुए देख सलते हैं. वहीं दोनों ने एक-दूसरे का सम्मान किया और फिर मैच पर चर्चा करने लगे. वहीं मैच में  अभी ये भी देखने को मिल रहा है कि टीम इंडिया के गेंदबाज अपनी शुरुआती गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कही ये बात

वहीं, जब सनी देओल और धोनी के इस वीडियो पर फैंस की नजर गई, तो वो खूब खुश होने लगे. कई यूजर्स ने  इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी खुशी भी जाहिर की है. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू जो हिंदी  कमेंट्री बॉक्स में थे, उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'ग़दर' का जिक्र करते हुए कहा- 'गदर मचा देंगे.'

 

सनी देओल की फिल्म 'जाट' 

वहीं, इन दिनों एक्टर अपनी अगली फिल्म 'जाट' के प्रमोशन में काफी बि‍जी चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ-साथ रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जरीना वहाब और आयशा खान जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर Shilpa Shetty से ऐसी क्या हुई गलती? सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर कहा- ‘मैं गलत थी’

ind vs pak match India vs Pakistan champions trophy MS Dhoni Entertainment News in Hindi Champions Trophy 2025 IND vs PAK Sunny Deol
      
Advertisment