आखिर Shilpa Shetty से ऐसी क्या हुई गलती? सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर कहा- ‘मैं गलत थी’

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस इस पोस्ट के जरिए अपनी गलती सरेआम कबूल रही हों.

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस इस पोस्ट के जरिए अपनी गलती सरेआम कबूल रही हों.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी Photograph: (Social Media)

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे शिल्पा शेट्टी इस पोस्ट के जरिए अपनी गलती सरेआम कबूल रही हों. चलिए आपको बताते हैं इस पोस्ट के बारे में.

Advertisment

गलतियों को लेकर ये बोलीं शिल्पा शेट्टी

दरअसल, हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने आपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी के जरिए एक खास मैसेज शेयर किया है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने एक पन्ने की फोटो शेयर की है. इसमें बहानों को लेकर काफी कुछ लिखा हुआ है. इस पोस्ट में लिखा है कि 'बहाने, बुरे बहाने देने से अच्छा है कोई बहाना न दें. हम सभी गलतियां करते हैं, प्रॉब्लम गलतियां करने की नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि गलती करते समय हम कभी-कभी खुद को डिफेंड करने के लिए किस हद तक चले जाते हैं. गलती ने हमें कितने ही गहरे गड्ढे में डाल दिया हो, जितना कयदा हम खुद को समझाने की कोशिश करते हैं, ये उतना ही गहरा होता जाता है.' 

'मैं किसी भी गलती को मानने की कोशिश करूंगी'

वहीं इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'अगर हम बस ये कहें, मैं गलत थी और मूव ऑन कर लें, तो हम अपना इतना टाइम और एनर्जी बर्बाद नहीं करेंगे और हमारे आस-पास के हमारी ज्यादा इज्जात करेंगे. मैं किसी भी गलती को शान्ति से मानने की कोशिश करूंगी. आज ही मानो और फिर आगे बढ़ो.’ 

Shilpa Shetty:

फैंस हुए कंफ्यूज

अब शिल्पा शेट्टी ने तो अपने विचारों को सोशल  मीडिया पर शेयर कर दिया, लेकिन उनके फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर शिल्पा किस बात की तरफ इशारा कर रही हैं? आखिर उन्होंने ऐसी कौन-सी गलती की है?  

Why did shilpa do that ??
byu/lokifromelbaph inBollyBlindsNGossip

क्या है शिल्पा शेट्टी का गुनाह?

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी का हाल ही में एक पुराना वीडियो विराल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पोज दे रही थीं. इसके बाद वहां पर जैसे ही विवेक ओबेरॉय आए शिल्पा वहां से हटकर सिद्धार्थ की दूसरी तरफ जाकर खड़ी हो गईं. जिसके  बाद अब उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शिल्पा ने जानकर विवेक को  इग्नोर किया हो और इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

Entertainment News in Hindi Sidharth Malhotra shilpa shetty Vivek Oberoi Shilpa Shetty Cryptic Post
      
Advertisment