New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/EkkGe1rghp2N0xBIyWoC.jpeg)
शिल्पा शेट्टी Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शिल्पा शेट्टी Photograph: (Social Media)
Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे शिल्पा शेट्टी इस पोस्ट के जरिए अपनी गलती सरेआम कबूल रही हों. चलिए आपको बताते हैं इस पोस्ट के बारे में.
दरअसल, हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने आपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी के जरिए एक खास मैसेज शेयर किया है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने एक पन्ने की फोटो शेयर की है. इसमें बहानों को लेकर काफी कुछ लिखा हुआ है. इस पोस्ट में लिखा है कि 'बहाने, बुरे बहाने देने से अच्छा है कोई बहाना न दें. हम सभी गलतियां करते हैं, प्रॉब्लम गलतियां करने की नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि गलती करते समय हम कभी-कभी खुद को डिफेंड करने के लिए किस हद तक चले जाते हैं. गलती ने हमें कितने ही गहरे गड्ढे में डाल दिया हो, जितना कयदा हम खुद को समझाने की कोशिश करते हैं, ये उतना ही गहरा होता जाता है.'
वहीं इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'अगर हम बस ये कहें, मैं गलत थी और मूव ऑन कर लें, तो हम अपना इतना टाइम और एनर्जी बर्बाद नहीं करेंगे और हमारे आस-पास के हमारी ज्यादा इज्जात करेंगे. मैं किसी भी गलती को शान्ति से मानने की कोशिश करूंगी. आज ही मानो और फिर आगे बढ़ो.’
अब शिल्पा शेट्टी ने तो अपने विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, लेकिन उनके फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर शिल्पा किस बात की तरफ इशारा कर रही हैं? आखिर उन्होंने ऐसी कौन-सी गलती की है?
Why did shilpa do that ??
byu/lokifromelbaph inBollyBlindsNGossip
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी का हाल ही में एक पुराना वीडियो विराल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पोज दे रही थीं. इसके बाद वहां पर जैसे ही विवेक ओबेरॉय आए शिल्पा वहां से हटकर सिद्धार्थ की दूसरी तरफ जाकर खड़ी हो गईं. जिसके बाद अब उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शिल्पा ने जानकर विवेक को इग्नोर किया हो और इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.