/newsnation/media/media_files/2025/08/21/pooja-bedi-protima-bedi-2025-08-21-10-16-41.jpg)
Pooja Bedi-Protima Bedi Photograph: (Social Media)
Pooja Bedi Mother Protima: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) की पहली पत्नी प्रोतिमा (Protima Bedi) का 18 अगस्त 1998 में निधन हो गया था. अब हाल ही में कबीर और प्रोतिमा की बेटी एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपनी मां को लेकर बात की है. पूजा ने बताया कि मौत से पहले उनकी मां गायब हो गई थी और फिर कभी वापस नहीं आई. पूजा ने ये भी बताया कि आजतक उनकी मां का शरीर नहीं मिला. चलिए जानते हैं अपनी मां को याद कर पूजा ने और क्या कुछ कहा.
मौत से पहले हो गई थी गायब
बॉलीवुड एक्ट्रेस और वेलनेस कोच पूजा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां और मशहूर ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी को याद किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मां की मौत के बारे में बात की. हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत में पूजा ने बताया कि उनकी मां को अपनी मौत का आभास पहले से ही हो गया था, इसलिए वो गायब हो गई थीं. पूजा ने कहा- 'मां कहती थीं कि वो किसी श्मशान या गंगा में अस्थि विसर्जन जैसी रस्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं.' वो मानती थीं कि मौत उनके लिए प्रकृति के बीच एक ग्रैंड फिनाले होगी और वैसा ही हुआ. अपनी अंतिम घड़ी में मां प्रकृति का ही हिस्सा बन गईं.' बता दें, 1998 में कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा के दौरान प्रोतिमा बेदी का निधन हो गया था.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/21/pooja-bedi-protima-bedi-1-2025-08-21-10-51-39.jpg)
कभी नहीं मिली मिली डेड बॉडी
पूजा बेदी ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी मां ने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी. पूजा ने कहा- 'उन्होंने अपनी मर्जी से जिया और सचमुच अपनी मर्जी से मरीं. वो प्रकृति में ही मरना चाहती थीं. उनका शरीर कभी नहीं मिला. आप जानते हैं, वो ब्रह्मांड के साथ, धरती के साथ एकाकार हो गया था.वो बस एक अद्भुत एनर्जी थीं. बता दें, 1998 में कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा के दौरान प्रोतिमा बेदी का निधन हो गया था. वहीं, पूजा ने ये बताया कि उनकी मां ने मौत से पहले अपनी वसीयत लिखी थी, जिसमें सारे कागज, जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर्स उन्हें सौंप दिए थे.
ये भी पढ़ें- बेटे आर्यन की हीरोईन को शाहरुख खान ने किया 'Kiss', तो लोगों ने उम्र को लेकर कह डाली ये बात