ऑन स्क्रीन भाई को लिपकिस कर हुई थी ट्रोल, अब कहां गायब है टीवी की ये हसीना

पूजा बनर्जी अपने फेमस शो कसौटी जिंदगी की से फेमस हुई थी. 8 नवंबर को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है. ऑन स्क्रीन पर भाई को लिपकिस करने के बाद एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

एक्ट्रेस कसौटी जिंदगी की जैसे कई पॉपुलर शोज किए हैं. वहीं एक्ट्रेस के कैरेक्टर को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. शो में उन्होंने पार्थ समथान की बहन का रोल किया था. वहीं इसके बाद दोनों ने साथ में वेब शो भी किया था. शो हमसफर में दोनों को देखा गया था. जहां पर उन्होंने पार्थ को लिपकिस किया था. 

Advertisment

लिपकिस करके हुई ट्रोल

लिपकिस के बाद एक्ट्रेस को लोगों ने काफी ज्यादा ट्रोल किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस का बयान भी सामने आया था और उन्होंने कहा था कि पार्थ उनका असली भाई नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे पता है कि फैंस ये देखकर शॉक्ड हो गए होंगे, क्योंकि किसी को भी आईडिया नहीं था कि ऐसा कुछ होने वाला है. पहली बार मैंने स्क्रीन पर किस किया था. पार्थ और मेरे बीच में अच्छा बॉन्ड है. हम दोनों ही एक्टर्स हैं और हमने कैरेक्टर के लिए जो भी बेस्ट हो सकता था वो हमने किया.

इन शो में देखी गई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस को 2011 में टीवी शो रोडीज 8 में भी देखा गया था. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ लोगों को अपने फैशन स्टाइल से मेंटेन करना अच्छा से जानती हैं.एक्ट्रेस ने 2012 में आए टीवी सीरियल 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

ऐसा रहा लाइफ का स्ट्रगल

मैं 20 साल की थी और मैं नहीं जानती थी कि ये शुरू हो रहा है. मैं शहर के बारे में नहीं जानती थी. फील्ड को समझना मेरे लिए स्ट्रगल था. मैंने कभी भी बबल क्रिएट नहीं किया. मेरे पास मेरी फैमिली और दोस्त थे, जिन्होंने मुझसे कहा कि टेंशन मत लो. बाकियों के लिए ये रियल लाइफ स्ट्रगल है.'

एक एपिसोड के इतने कमाती है एक्ट्रेस

पूजा डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में अपने पति के साथ दिखाई दी थीं. पूजा बनर्जी एक्टिंग ही नहीं कमाई में भी काफी आगे हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2 मिलियन डॉलर  है. उन्‍हें प्रति एपिसोड 50 से 60 हजार रुपए मिलते थे. एक्ट्रेस ने बचपन के दोस्त और नेशनल स्विमर संदीप सेजवाल से शादी की है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अर्जून कपूर को हुई ये बीमारी, बोले 'मैं ठीक नहीं'...

ये भी पढ़ें- सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

 

Pooja Banerjee Birthday on screen lip kiss kasauti zindagii kay Pooja Banerjee
      
Advertisment