PM Modi देखेंगे विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', संसद भवन में होगी स्क्रीनिंग

विक्रांत मैसी ने हाल ही में सन्यांस लेने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने का फैसला किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
PM Modi-विक्रांत मैसीPM Modi-विक्रांत मैसी

PM Modi-विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' कई स्टेट में टैक्स फ्री हो गई है. उनकी फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी है. वहीं विक्रांत मैसी ने आज अपने सन्यांस का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद हर कोई शॉक्ड में है. हाल ही में उनके सन्यांस के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ आज 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने का फैसला किया है. 

Advertisment

शाम 7 बजे देखेंगे फिल्म 

इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आज शाम को बाल योगी ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे की जाएगी. ये ऑडिटोरियम संसद भवन के परिसर में ही है. इससे पहले पीएम मोदी ने फिल्म की खूब तारीफ भी की थी. यह फिल्म गोधरा कांड पर बनी हुई है. 

पीएम मोदी ने की थी तारीफ

पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ के लिए लिखा- '' ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!'' जब ये कांड हुआ उस दौरान देश के पीएम गुजरात के सीएम थे. जिन्होंने घटना के कुछ दिन बाद ही 2 मार्च को एक आयोग बनाया जिसका काम इस घटना की चांज करना था.

गोधरा कांड पर बनी फिल्म 

विक्रांत मैसी की फिल्म साल 2002 में 27 फरवरी को गोधरा में हुए अग्निकांड पर बनाया गया है. तब गुजरात के गोधरा में अयोध्या से वापस लौट रही साबरमती एक्सप्रेस में सवार कारसेवकों की बोगी पर आग लगा दी गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना में 59 लोगों की जान चली गई थी. इसके एक दिन बाद 28 फरवरी से गुजरात में वीभत्स सांप्रदायिक दंगे हुए जिसमें करीब 1000 लोगों की जानें गई थीं. 

फिल्म की कमाई 

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. फिल्म ने 15वें दिन शुक्रवार को कमाई में तगड़ी उछाल दिखी. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 'सिनेमा लवर्स डे' पर 2.1 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली. कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 24.1 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें - विक्रांत मैसी के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने करियर को कहा अलविदा, हर कोई रह गया हक्का-बक्का

ये भी पढ़ें - 'मुझे एहसास हुआ कि अब...'37 साल की उम्र में इंडस्ट्री से विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास

Vikrant Massey Vikrant Massey film PM modi PM Narendra Modi Vikrant Massey film The Sabarmati reports The Sabarmati Report
      
Advertisment