विक्रांत मैसी के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने करियर को कहा अलविदा, हर कोई रह गया हक्का-बक्का

हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' के एक्टर विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है. एक्टर ने अपने करियर के पीक पर फिल्मों से सन्यांस लेने का फैसला कर लिया है.

हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' के एक्टर विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है. एक्टर ने अपने करियर के पीक पर फिल्मों से सन्यांस लेने का फैसला कर लिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्रांत मैसी

बॉलीवुड सेलेब्स

'द साबरमती रिपोर्ट' और '12वीं फेल' जैसी हिट फिल्में देने के बाद विक्रांत मैसी ने अपने करियर के पीक पर फिल्मों से सन्यांस लेने जा रहे है. एक्टर को दोनों फिल्मों में काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं अह उन्होंने फैसला कर लिया है और उनके इस फैसले के बाद से ही इंडस्ट्री में हर कोई शॉक में है. विक्रांत मैसी अकेले ऐसे नहीं है. जिन्होंने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है. इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है. जिन्होंने अपने करियर के पीक पर ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. 

Advertisment

ईशा कोप्पिकर 

ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्में की है. वहीं बाद में इनका करियर इतना अच्छा खासा नहीं चला. ईशा कोप्पिकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में एक तेलुगू फिल्म से की थी. ईशा ने आखिरी फिल्म 2011 में की थी. इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

नीलम कोठारी

80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली नीलम कोठारी सोनी ने 'हत्या', 'ताकतवर', 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग से पूरे बॉलीवुड पर राज किया.  लेकिन जब एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूर जाने का फैसला किया, तो उनके फैंस का दिल टूट गया. 

मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना को लोग शक्तिमान के रोल के लिए जानते हैं तो वहीं कुछ उन्हें महाभारत में भिष्म पितामह के रोल के लिए पसंद करते हैं.  एक्टर ने कुछ टाइम बाद खुद को फिल्मों से दूर कर लिया. हालांकि हाल ही में उन्होंने शक्तिमान के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है.

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल था. एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे पूरे बॉलीवुड में थे. लेकिन अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी करियर से दूरी बना ली थी. हालांकि एक्ट्रेस को कई बार पति के साथ अवॉर्ड शोज में नजर आ चुकी है.  

सना खान

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान को हर कोई जानता है.  हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. सना ने अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया. 

ये भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: बेस्ट एक्ट्रेस बनीं हुमा कुरैशी, तो राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर

 

 

 

 

 

 

Vikrant Massey Twinkle Khanna vikrant massey news Vikrant Massey hit film
      
Advertisment