/newsnation/media/media_files/2025/09/28/pm-modi-tribute-to-zubeen-garg-in-mann-ki-baat-prime-minister-said-this-about-singer-2025-09-28-16-56-44.jpg)
Narendra Modi Pays Tribute To Zubeen Garg
Narendra Modi Pays Tribute To Zubeen Garg: असम के मशहूर सिंगर और म्यूजिक आइकन जुबिन गर्ग की असामयिक मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से जुबिन गर्ग का निधन हो गया. इस दुखद घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और असम की CID मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है. जांच की पल-पल की रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को दी जा रही है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड में जुबिन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'असम आज भूपेन हज़ारिका का जन्मदिन मना रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले एक दुखद घटना घटी. ज़ुबीन गर्ग के निधन पर लोग शोक में हैं. वे एक प्रसिद्ध गायक थे, जिन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई. ज़ुबीन गर्ग असम की संस्कृति से गहराई से जुड़े थे और हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. ज़ुबीन असमिया संस्कृति के सबसे चमकीले रत्न, कोहिनूर थे. हालांकि वे शारीरिक रूप से हमारे बीच से चले गए हैं, लेकिन वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.' प्रधानमंत्री के इन शब्दों ने जुबिन के परिवार और लाखों फैंस के दिलों को छू लिया और उन्हें सांत्वना प्रदान की.
मैनेजर और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है. नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों और जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. हाल ही में गुवाहाटी के दतलपारा क्षेत्र में SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने मैनेजर के घर पर तलाशी अभियान भी चलाया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर ये स्पष्ट किया है कि यदि असम पुलिस इस मामले की जांच संतोषजनक ढंग से नहीं कर पाती, तो मामला CBI को सौंपा जाएगा.
बॉलीवुड को दिए कई हिट गाने
जुबिन गर्ग न सिर्फ असम में, बल्कि पूरे भारत में एक लोकप्रिय नाम थे. उन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए, जिनमें ‘दिलरुबा’, ‘वो भीगे पल’, ‘दिल तू ही बता’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग शामिल हैं. उनका संगीत, उनके बोल और उनकी आवाज आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 19' का ये 'वीकेंड का वार' होने वाला है जबरदस्त, हंसी, तंज और होगा शॉकिंग एलिमिनेशन