'बिग बॉस 19' का ये 'वीकेंड का वार' होने वाला है जबरदस्त, हंसी, तंज और होगा शॉकिंग एलिमिनेशन

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: 'बिग बॉस 19' का 28 सितंबर का 'वीकेंड का वार' एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: 'बिग बॉस 19' का 28 सितंबर का 'वीकेंड का वार' एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar new promos out salman khan varun Dhawan janhvi Kapoor abhishek malhan h

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: 'बिग बॉस 19' का 28 सितंबर का 'वीकेंड का वार' एपिसोड पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. जी हां, 'वीकेंड का वार' एपिसोड में जहां एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का प्रमोशन करने पहुंचे, वहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल और यूट्यूबर अभिषेक मल्हन ने भी सेट पर जबरदस्त मस्ती की. बता दें, 'वीकेंड का वार' के प्रोमो वीडियो भी सामने आए हैं.

Advertisment

सलमान खान का वरुण-जान्हवी के डांस मूव्स पर तंज

शो की शुरुआत होती है वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की एंट्री से, जो सलमान खान के साथ फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हैं. लेकिन सलमान अपने मजाकिया अंदाज में इन तीनों के डांस मूव्स का मजाक उड़ाते नजर आए. उन्होंने कहा, 'आपका जो कोरियोग्राफर है, उसने आपके टैलेंट को देखकर ये स्टेप्स दिए हैं? इससे अच्छा तो मैं नाच लूं.'

मनीष पॉल और शायराना तकरार

इसके बाद मनीष पॉल लंबे समय बाद 'बिग बॉस' के मंच पर नजर आए.उ न्होंने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे पर शायरी के जरिए तीखे तंज कसने थे. इस टास्क में अमल मलिक, नेहल, प्रणित और आवेज दरबार पर शायरियां बनीं, वहीं मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल के बीच हुई शायरी जुगलबंदी ने खूब ठहाके लगवाए.

हर्ष गुजराल का पंच

वहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने मंच पर आते ही अपनी फनी पंचलाइन से सभी को लोटपोट कर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी हैं, मेरी तीन बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं...' इस पर अभिषेक मल्हन उन्हें टोकते हैं, 'भाई, कितना फेंकोगे?' जिसके बाद हर्ष तुरंत जवाब देते हैं, 'मैं कितना भी फेंक लूं, तान्या मित्तल से ज्यादा नहीं फेंक सकता!' इस जोक पर सलमान खान तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

आवेज दरबार हुए बेघर?

एपिसोड के आखिर में आया एक शॉकिंग मोड़. आवेज दरबार को कम वोट मिलने के चलते घर से एलिमिनेट कर दिया गया. ये एलिमिनेशन दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. गौरतलब है कि 27 सितंबर को हुए 'वीकेंड का वार' में गौहर खान, जो आवेज की भाभी हैं, शो में आई थीं और उन्होंने आवेज के गेम को लेकर कुछ तीखे सवाल भी उठाए थे. कुल मिलाकर 'बिग बॉस 19' का ये 'वीकेंड का वार' पूरी तरह से एंटरटेनिंग, ह्यूमरस और ड्रामा से भरपूर होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: 'गीले होंठों से गाल पर किया किस', इस एक्ट्रेस के साथ रूम में हुई थी गंदी हरकत, हसीना ने सुभाष घई पर लगाए गंभीर आरोप

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Salman Khan Weekend Ka Vaar Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo
Advertisment