/newsnation/media/media_files/2025/09/28/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-new-promos-out-salman-khan-varun-dhawan-janhvi-kapoor-abhishek-malhan-h-2025-09-28-16-18-01.jpg)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: 'बिग बॉस 19' का 28 सितंबर का 'वीकेंड का वार' एपिसोड पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. जी हां, 'वीकेंड का वार' एपिसोड में जहां एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का प्रमोशन करने पहुंचे, वहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल और यूट्यूबर अभिषेक मल्हन ने भी सेट पर जबरदस्त मस्ती की. बता दें, 'वीकेंड का वार' के प्रोमो वीडियो भी सामने आए हैं.
सलमान खान का वरुण-जान्हवी के डांस मूव्स पर तंज
शो की शुरुआत होती है वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की एंट्री से, जो सलमान खान के साथ फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हैं. लेकिन सलमान अपने मजाकिया अंदाज में इन तीनों के डांस मूव्स का मजाक उड़ाते नजर आए. उन्होंने कहा, 'आपका जो कोरियोग्राफर है, उसने आपके टैलेंट को देखकर ये स्टेप्स दिए हैं? इससे अच्छा तो मैं नाच लूं.'
Weekend ka Vaar ka scene hua rangeen, jab stage par aayi poori Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari ki team! 🌟
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/x9TTV6qtLL
मनीष पॉल और शायराना तकरार
इसके बाद मनीष पॉल लंबे समय बाद 'बिग बॉस' के मंच पर नजर आए.उ न्होंने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे पर शायरी के जरिए तीखे तंज कसने थे. इस टास्क में अमल मलिक, नेहल, प्रणित और आवेज दरबार पर शायरियां बनीं, वहीं मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल के बीच हुई शायरी जुगलबंदी ने खूब ठहाके लगवाए.
Gharwaalon ne dikhaayi apni shayari skills, teekhe jawaabon se dediye sabko chills! 🥶😂
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 28, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/cBLF1Wie8K
हर्ष गुजराल का पंच
वहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने मंच पर आते ही अपनी फनी पंचलाइन से सभी को लोटपोट कर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी हैं, मेरी तीन बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं...' इस पर अभिषेक मल्हन उन्हें टोकते हैं, 'भाई, कितना फेंकोगे?' जिसके बाद हर्ष तुरंत जवाब देते हैं, 'मैं कितना भी फेंक लूं, तान्या मित्तल से ज्यादा नहीं फेंक सकता!' इस जोक पर सलमान खान तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
Weekend Ka Vaar par chhaya khushi ka bahaar, jab Abhishek aur Harsh laaye hasi ki bauchar! 🤣
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/Z4j5pgIfcy
आवेज दरबार हुए बेघर?
एपिसोड के आखिर में आया एक शॉकिंग मोड़. आवेज दरबार को कम वोट मिलने के चलते घर से एलिमिनेट कर दिया गया. ये एलिमिनेशन दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. गौरतलब है कि 27 सितंबर को हुए 'वीकेंड का वार' में गौहर खान, जो आवेज की भाभी हैं, शो में आई थीं और उन्होंने आवेज के गेम को लेकर कुछ तीखे सवाल भी उठाए थे. कुल मिलाकर 'बिग बॉस 19' का ये 'वीकेंड का वार' पूरी तरह से एंटरटेनिंग, ह्यूमरस और ड्रामा से भरपूर होने वाला है.